कहीं अधूरा पड़ा सामुदायिक शौचालय तो,कहीं लटक रहा ताला
कहीं अधूरा पड़ा सामुदायिक शौचालय तो,कहीं लटक रहा ताला

26 Sep 2022 |  375



ब्यूरो देवी शरण मिश्रा

प्रतापगढ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज विकास क्षेत्र राय असकरनपुर गांव में समुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया ताकि लोगों को खुले में शौच करने न जाना पड़े। इसके लिए लाखो रुपए भी ख़र्च हुआ,लेकिन जिम्मेदार सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ मिशन पर पानी फेर रहे हैं।राय असकरनपुर शौचालय में हर समय ताला लटकता रहता है।जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।स्थानीय लोगों की माने तो कभी भी राय असकरनपुर शौचालय का ताला नहीं खुलता है।

पंचायती राज विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनवाए गए है।तमाम ग्रामीण ऐसे भी है जिनके पास शौचालय बनवाने के लिए न तो जमीन है न पैसे है।ऐसे लोग खुले में शौच न जाए इसे देखते हुए हर ग्राम पंचायत में समुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है।शौचालय की देखरेख के लिए स्वयं सहायता समूह से केयर टेकर भी रखे गए हैं। सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए लाखो ख़र्च कर शोपीस बने शौचालय की बानगी हर दिन सुबह देखने को मिलती है। स्वच्छ भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गम्भीर है,लेकिन प्रधान और अधिकारियों पर इसका कोई असर नही है।गांवों में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण अभी भी अधर में लटका है। नतीजतन अभी भी ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हो रहे हैं।जिससे स्वच्छ भारत मिशन की पोल खुल रही है।

बड़ा सवाल ये है कि क्या राय असकरनपुर सामुदायिक शौचालय पर लटक रहा ताला खुलेगा या लटकता ही रहेगा।

More news