सीएम योगी ने लता मंगेशकर चौक का किया लोकार्पण, कहा- अयोध्या की तरह प्रत्येक तीर्थस्थान को सजाएंगे
सीएम योगी ने लता मंगेशकर चौक का किया लोकार्पण, कहा- अयोध्या की तरह प्रत्येक तीर्थस्थान को सजाएंगे


28 Sep 2022 |  202





अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के 93वीं जयंती के अवसर पर लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण किया।सीएम योगी ने कहा कि हम अयोध्या को भारत के तीर्थ केंद्र के रूप में विकसित करेंगे और इसी तरह देश के प्रत्येक तीर्थ स्थान को सजाने-संवारने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि आज भगवान श्रीराम की नगरी को लता मंगेशकर चौक के रूप में एक स्मारक प्राप्त हो रहा है। इसके लिए मैं अयोध्यावासियों को बधाई देता हूं। लता दीदी ने अपना पूरा जीवन राम की भक्ति में समर्पित किया इसलिए उनके नाम पर पहला स्मारक यहीं बनना चाहिए था। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बना है। अयोध्या दुनिया का सबसे वैभवशाली नगर बनेगा। यहां के चौक-चौराहे पूज्य संतों के नाम पर बनेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि कला और संगीत के लिए लता दीदी का पूरा जीवन समर्पित था। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, श्रीकृष्ण और राष्ट्रभक्ति से समर्पित गीतों को नई ऊंचाई देकर उन्होंने संगीत साधना से राष्ट्र और धर्म को प्रत्येक भारतीय के लिए वंदनीय बनाया।

सीएम योगी ने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्ष का इंतजार समाप्त हुआ और अब भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य अयोध्या में चल रहा है। इसी अभिलाषा के साथ आज हम सब यहां पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रति जिसने कुछ भी किया है। उन सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे हैं। यह हम लोगों ने लता दीदी की स्मृति में लता चौक का लोकार्पण कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है।

सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में राममंदिर बन रहा है। इसी तरह हम अपने सभी तीर्थों को सजाएंगे। नगर में एयरपोर्ट का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम विकास के रास्ते में कोई भी रुकावट नहीं आने देंगे। अब से रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा।

आपको बता दें कि रामनगरी अयोध्या में सुर साम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर के 93वीं जयंती के अवसर पर एक चौक में 14 टन वजनी 40 फीट ऊंची वीणा लगाई गई है।इस चौक का नाम भी लता मंगेशकर चौक रखा गया है।सरकार ने लगभग 7.9 करोड़ के अनुमानित बजट में लता मंगेशकर चौक को विकसित किया है।

More news