• Thursday May 29 2025 09:37:18
रामनगरी के दीपोत्सव में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सीएम योगी ने देखी कैसी चल रहीं हैं तैयारियां,अधिकारियों को दिए ये निर्देश
रामनगरी के दीपोत्सव में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सीएम योगी ने देखी कैसी चल रहीं हैं तैयारियां,अधिकारियों को दिए ये निर्देश

19 Oct 2022 |   160




अयोध्या।मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर आज बुधवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साकेत महाविद्यालय में बनाए जा रहे हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया।सीएम ने राम की पैड़ी के मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को परखा।इस दौरान अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी के सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर जनपद उत्साहित है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर साकेत महाविद्यालय में उतरेगा।इसके बाद पीएम मोदी जिन-जिन स्थलों पर जाएंगे उन स्थलों का सीएम योगी ने निरीक्षण किया है।रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव में कई विशिष्ट अतिथि और विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे।कई देशों की रामलीला का रामनगरी में मंचन होगा।देशभर के कलाकार दीपोत्सव में प्रदर्शन करेंगे।हर चौराहे पर रंगोली सजाई जाएगी और दीपक जलाए जाएंगे।जिले के सभी चौराहों पर बड़ी धूमधाम से दीपावली मनाई जाएगी और रंगोली सजाई जाएगी।

More news