इब्राहिमपुर मामला:उपद्रवियों पर संतोषजनक कार्यवाई न होने पर हिन्दू जागरण मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी
इब्राहिमपुर मामला:उपद्रवियों पर संतोषजनक कार्यवाई न होने पर हिन्दू जागरण मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी

19 Oct 2022 |  264



रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह

सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में 10 अक्टूबर की शाम इब्राहिमपुर /वलीपुर में दुर्गा प्रतिमा और प्रतिमा वाहनों की तोड़फोड़ और श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला हुआ था।इस मामले में कारवाई से असंतुष्ट हिन्दू जागरण मंच ने बुधवार को धनपतगंज में बैठककर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रंजीत कुमार सोनी ने कहा कि उपद्रवियों ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दुर्गा प्रतिमा को तोड़ दिया,वाहनों को क्षतिग्रस्त कर श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला कर हिन्दू समाज को आहत किया है।उसका हम पुरजोर विरोध और निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज हमेशा गंगा जमुनी तहजीब और तमीज को वरीयता देता आया है,लेकिन यदि यही विशेष समुदाय हमारे धार्मिक कार्यक्रमों में आतंकी विचारधराओं से ग्रसित होकर कार्य करते हैं तो हमे भी सचेत रहने की जरूरत है।

जिला संयोजक रंजीत कुमार ने कहा कि घटना में अभी तक प्रशासन का रवैया अस्पष्ट है जिसके चलते दिनांक 27 अक्टूबर को रैनापुर जगदीशपुर में एक विशाल हिंदू सम्मेलन कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उसी दिन बाबा जंगलीनाथ मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ भी होगा।बैठक में कृष्णा यादव संयोजक कूरेभार,महेंद्र शुक्ला सह संयोजक, पवन शुक्ला , अभिषेक सिंह ,राहुल उपाध्याय ,अनूरांग पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

More news