शाही मस्जिद में हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान,अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता गिरफ्तार
शाही मस्जिद में हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान,अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता गिरफ्तार

06 Dec 2022 |  149





मथुरा।अखिल भारत हिंदू महासभा ने आज 6 दिसंबर को मथुरा के शाही मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। ऐलान के बाद पुलिस सतर्क हो गई और हिंदू महासभा के पदाधिकारी को शहर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।पुलिस ने कई अन्य नेताओं को भी पाबंद कर दिया है।पुलिस 6 दिसंबर को लेकर किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहती।

शाही मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने का किया था ऐलान

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय जाट ने आज 6 दिसंबर को मथुरा के शाही मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस सतर्क हो गई और संजय जाट को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया।दोपहर में जब कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी लगी तो पदाधिकारियों के साथ सभी कार्यकर्ता कोतवाली में पहुंच गए।

प्रदेश प्रवक्ता को लिया गया हिरासत में

पुलिस के अनुसार अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय जाट के ऐलान के बाद 6 दिसंबर को शांति भंग होने की आशंका थी।ऐसे में प्रदेश प्रवक्ता को उन्होंने हिरासत में ले लिया है। वही संजय जाट को सिटी मजिस्ट्रेट के यहां से 107/16 में पहले ही पाबंद कर दिया गया था और उनसे एक लाख का मुचलका भी भरवाया गया है। जिसके अनुसार 1 साल तक वह किसी भी तरह की शांति व्यवस्था को भंग नहीं कर सकते हैं।

हिंदू महासभा के 43 पदाधिकारियों को नोटिस जारी

शहर कोतवाली पुलिस और एलआईयू ने शाही ईदगाह मस्जिद में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने के बाद उन्हें चिन्हित करना शुरू कर दिया है।मजिस्ट्रेट ने अखिल भारत हिंदू महासभा के 43 पदाधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं।इन सभी में राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष भी शामिल है।

शहर में धारा 144 लागू

आपको बता दें कि जिले में 6 दिसंबर, निकाय चुनाव और आगामी त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर धारा 144 लागू कर दी गई है।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडे के अनुसार शांति और सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के लिए जिले में धारा 144 लगाई है और इसका किसी भी स्थिति में उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।

SSP बोले- कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध

एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि 6 सितंबर को देखते हुए मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।सुपर जोन, जोन और सेक्टर्स बनाकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।जनपद में धारा 144 लागू है। ऐसे किसी आयोजन को नहीं होने दिया जाएगा,जिसकी पूर्व में अनुमति न हो।पुलिस प्रशासन जनपद की कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

More news