लचर पुलीसिंग से गरीब दंपत्ति हुआ जुल्म का शिकार,दिनदहाड़े दबंगों ने फूंका घर,आरोपियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज,थाना प्रभारी को धमकाने वाला ससम्मान बाहर
लचर पुलीसिंग से गरीब दंपत्ति हुआ जुल्म का शिकार,दिनदहाड़े दबंगों ने फूंका घर,आरोपियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज,थाना प्रभारी को धमकाने वाला ससम्मान बाहर

06 Dec 2022 |  202



ब्यूरो धर्मराज रावत

अमेठी।उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को बेखौफ दबंगों ने एक गरीब के झोपड़ी को जलाकर घंटों इस कदर तांडव मचाया मानो वह होलिका दहन कर ब्रज की होली खेल रहे हों।और तो और घटना में नामजद आरोपियों का पक्ष रखने पहुंचे एक सख्श ने प्रभारी निरीक्षक की जमकर क्लास लगाते हुए उनकी औकात समझाते हुए वर्दी तक उतरवाने की नशीहत देकर थाने से चला गया,लेकिन क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था का दिन रात राग अलापने वाली मोहनगंज पुलिस ने रौब गांठने वाले सख्श पर कानूनी कार्यवाही करने की हिमाकत नहीं जुटा पायी।

मामला भागीरथपुर के गांव गंगागढ़ गांव का है।यहां रहने वाली कुसमा पत्नी राजनरायन का घर बेखौफ दबंगों ने दिनदहाड़े आग के हवाले कर दिया।मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जा रहा जो स्थानीय पुलिस के जानकारी में था,लेकिन स्थानीय पुलिस का मामले में ढाक के तीन पात की भांति कार्य चल रहा था।जिसका अंदाजा गरीब का आशियाना फूंकने वाले भांप चुके थे।दबंगों ने यह भांप लिया था कि स्थानीय पुलिस किस रवैये की चाल ढाल पर चल रही है।लिहाजा पुलिस के ढुलमुल रवैये को भांपते हुए दबंगों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।हालांकि पुलिस ने गरीब पीड़ता कुसमा की तहरीर पर रामकुमार पाण्डेय पुत्र राजाराम व रमन पुत्र रामकुमार तथा अमन पुत्र रामकुमार के विरूद्ध 323,504,506,452,436,427 की धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक को धमकाने वाले सख्श को थाने से चलता कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अपने क्षेत्रों में बेहतर कानून व्यवस्था का भले ही कुछ थाना प्रभारी दिन रात राग अलाप रहे हों,लेकिन बात यदि जमीनी धरातल पर सुदृढ़ कानून व्यवस्था की करें तो मामला बिल्कुल अलग है।क्षेत्र में बेखौफ दबंग,अपराधी,अराजक तत्व प्रतिदिन विभिन्न वारदातो को अंजाम देते हैं,लेकिन अपने आप में तेजतर्रार व सफल थाना प्रभारी बताने वाले कुछ इंचार्ज दबंगों,मनबढ़, अराजक तत्व, गुंडा और बदमाशों पर कार्यवाही करने की हिमाकत भी नहीं जुटा पा रहे हैं।

More news