नहर विभाग की लापरवाही:धनपतगंज के सतहरी नहर की खुले फाटक से किसानों की 25 एकड़ फसल हुई जलमग्न
नहर विभाग की लापरवाही:धनपतगंज के सतहरी नहर की खुले फाटक से किसानों की 25 एकड़ फसल हुई जलमग्न

23 Dec 2022 |  101



नहर विभाग की लापरवाही:धनपतगंज के सतहरी नहर की खुले फाटक से किसानों की 25 एकड़ फसल हुई जलमग्न

नहर विभाग ने खोला फाटक तो किसानों की मेहनत पर फिरा पानी,फसल हुई बर्बाद

धनपतगंज/सुल्तानपुर।नहर विभाग की लापरवाही किसानों पर भारी पड़ गई।नहर का पानी रोकने के लिए बना फाटक अचानक खोल दिया गया जिससे देखते ही देखते किसानों की 25 एकड़ से अधिक फसल जलमग्न हो गय।किसान अपनी आंखों के आगे बर्बाद फसल देखकर लाचार नजर आ रहे है।

सांसद मेनका संजय गांधी के अथक प्रयास से हुई सतहरी ड्रेन की सफाई के बाद राहत की सांस लिये किसानों के सामने नहर विभाग ने मुसीबत खड़ी कर दी है।किसानों की माने तो सफाई के समय बन्द फाटक को अचानक नहर विभाग द्वारा खोले जाने से नहर का पानी फाटक से निकलने लगा जिससे पच्चीसो एकड़ रवी की फसल जलमग्न होती देख किसान अपने सिर पर हाथ थाम कर बैठ गए।

मिली जानकारी के‌ अनुसार विकास खंड में सतहरी झील में शारदा सहायक नहर का पानी गिरता है।नहर विभाग द्वारा पानी रोकने के लिए फाटक का निर्माण कराया है जो बिसम परिस्थितियो में ही खोला जाता है।यह फाटक अचानक बुधवार को खोल दिया गया। किसानों का आरोप है कि विभागीय कर्मचारियों ने बिना सोचे समझे फाटक खोलि है।फाटक खुलते ही नहर के पानी के तेज बहाव ने धनपतगंज विकास खण्ड के सतहरी,बड़नपुर ,ढबिया समेत कई गांवों की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया।देखते ही देखते फसले जलमग्न हो गयी।मेहनत से बोई फसल को बर्बाद होते देख किसानों के चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही है।नहर विभाग की कुम्भकरणी नींद है कि टूटने का नाम नही ले रही है।विभागीय कार्यशैली से बर्बाद हुई फसलो को लेकर किसानों में आक्रोश है।बड़ी संख्या में किसानों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

More news