बजबजाती हुई नालियों से संक्रामक बीमारियों का खतरा, कुंभकर्णी नींद में जिम्मेदार
बजबजाती हुई नालियों से संक्रामक बीमारियों का खतरा, कुंभकर्णी नींद में जिम्मेदार

04 Feb 2023 |  94



रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह


सुलतानपुर।विकासखंड बल्दीराय में बेपटरी हुई ग्रामीण स्वच्छता मिशन की वजह से बीच चौराहे की नालियों पर पानी भरा है। जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में खर्राटे लेकर सो रहे हैं। चौराहे पर बजबजाती नालियों से लोगों का चलना भी मुश्किल ही नहीं बल्कि बस्ती के बीच में कीचड़ से भरी नालियों से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है,जिससे लोग किसी भी संक्रमण के चपेट में आ सकते हैं।

बताते चलें कि विकासखंड बल्दीराय के ग्रामसभा बघौना में सफाई की व्यवस्था इस तरह से बेपटरी हुई है कि स्वच्छ भारत मिशन हो या कि ग्रामीण स्वच्छता अभियान।विभागीय कर्मचारियों को ना तो योगी राज का डर है ना ही अपने कार्यों के प्रति उत्तरदाई होने की जिम्मेदारी का।बाजार से लेकर चौराहे के नालियों पर इस तरह से कीचड़ भरा हुआ है।जहां पर लोगों का खड़ा होना भी दुश्वार है। इससे फैलने वाली दुर्गंध छोटे-छोटे नौनिहालों को और बुजुर्गों को संक्रामक बीमारियों के तरफ धकेला जा रहा है।जबकि यहीं पर प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मदरसों सहित कई विद्यालय के बच्चों का आवागमन इसी चौराहे से है।जहां पर छोटे-छोटे नौनिहाल,बड़े बच्चे तथा आम आदमी पूरे दिन गुजरते हैं और आवागमन चौराहा होने की वजह से भीड़ भाड़ रहती है।इसके बाद भी ग्रामीण स्वच्छता मिशन की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही है।यहां के प्रधान ग्राम पंचायत में धन न होने का रोना रोते हैं तो सफाईकर्मी और यहां के पंचायत सचिव दीप्ति यादव को भी इसकी चिंता नहीं है कि सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी इस तरह पर निभाई जा रही है। चौराहे नहीं बल्कि गांव की नालियों का इससे भी बुरा हाल है।इससे कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि खुलेआम ग्रामीण स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ा कर लोगों को संक्रामक बीमारियों के मुंह में धकेला जा रहा है।

जब इस मामले में पंचायत सचिव दीप्ति यादव से जानकारी चाही गई तो सीधे-सीधे प्रधान और सफाईकर्मी को जिम्मेदार ठहराते हुए पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी प्रधान की होती है कि ग्रामसभा को साफ सुथरा रखा जाए।जब बीडीओ एसएन सिंह से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

More news