
ग्वालियर।अधिकतर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि दुनिया में हर इंसान के सात हमशक्ल होते हैं।आपने कई एक्टर और एक्ट्रेस के हमशक्ल देखें होंगे।सोशल मिडिया पर आए दिन ऐसी कोई न कोई तस्वीर भी वायरल होती रहती है।
ऐसे ही हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल की तस्वीर दिखी,जिसे देखकर हर कोई चकित है। दरअसल इ फ़ूड व्लॉगर ने वीडियो शूट किया और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।अब जो भी इस वीडियो को देखता है वो दंग रह जाता है। यह शख्स एक स्ट्रीट फ़ूड वेंडर है और स्वादिष्ट चाट बेचता है।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि यह शख्स सड़क किनारे दुकान लगाकर खड़ा है, जो अरविंद केजरीवाल की तरह दिख रहा है।यह व्यक्ति मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर की सड़कों पर स्वादिष्ट चाट बेचता है।इस शख्स ने एक सफेद रंग की टोपी पहनी है और सारा अपना हुलिया सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह कर रखा है।चश्मा, कैप और स्वेटर आदि सब उसी तरह पहनकर रखा है। इसे देखकर हर कोई चकित हो रहा है।
इस वीडियो में व्लॉगर ने कहा कि दिल्ली के केजरीवाल ने काफी कुछ फ्री कर रखा है, वहीं ग्वालियर के केजरीवाल क्वालिटी में विश्वास रखते हैं। इसपर हमशक्ल ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह ग्वालियर में सबसे अच्छी क्वालिटी वाली चाट बेचते हैं और वो भी बेहद सस्ती। उन्होंने एक पेड़ पर चस्पे हुए मेनू कार्ड को दिखाया, जिसमें समोसा और कचौड़ी के दाम 10 रुपये लिख रखे थे, जबकि दही भल्ला, मटर कचौड़ी, पालक चाट और दही भल्ला के दाम 20 रुपये लिख रखे थे। इस वायरल वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
|