तुर्की में आए भूकंप में बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ गाजियाबाद से टीम रवाना
तुर्की में आए भूकंप में बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ गाजियाबाद से टीम रवाना

07 Feb 2023 |  118





नई दिल्‍ली।तुर्की में आए भीषण भूकंप के बाद बचाव कार्य में मदद के लिए भारत ने हाथ बढ़ाया है। यहां से दो एनडीआरएफ की टीम तुर्की भेजी जा रही हैं, इनमें से आठवीं बटालियन एनडीआरएफ गाजियाबाद की 51 सदस्य टीम आज मंगलवार सुबह रवाना हो चुकी है। इस टीम में महिला और चिकित्सक के साथ-साथ 2 श्वान भी भेजे गए हैं।

आठवीं बटालियन एनडीआरएफ गाज़ियाबाद के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि आज तड़के करीब 3 बजे हिंडन एयरफोर्स स्‍टेशन से वायुसेना के विमान से एनडीआरएफ की 51 सदस्यीय टीम अडाना एयरपोर्ट टर्की के लिए रवाना हुई है।

उन्‍होंने बताया कि इस टीम में 5 महिला भी शामिल हैं।इसके अलावा टीम के साथ एक चिकित्सक और दो श्‍वान का दस्ता भी शामिल है।इस टीम को लीड डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार कर रहे हैं।

बता दें कि तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 4300 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं।भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं।पहले भी गाजियाबाद एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन पहले भी विदेशों में राहत और बचाव कार्य कर चुकी है।इस तरह के राहत कार्य में बचाव का बटालियान को अच्‍छा खासा अनुभव है।

More news