दर्दनाक सड़क हादसा:भीड़ में अनियंत्रित होकर घुसी पिकअप,चार लोगों की हुई मौत,मचा कोहराम
दर्दनाक सड़क हादसा:भीड़ में अनियंत्रित होकर घुसी पिकअप,चार लोगों की हुई मौत,मचा कोहराम

23 Feb 2023 |  119




अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के रुदौली कोतवाली के भेलसर पुलिस चौकी क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के पास काटी बाबा मंदिर के पास राष्ट्रीय मार्ग पर डिटर्जेंट पाउडर बेच रहे मोटरसाइकिल सवार सेल्समैन को पीछे से तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित पिकअप (छोटाहाथी) ने जोरदार टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।चीख पुकार सुनते ही ग्रामीण इकठ्ठा होकर पलटी हुई पिकअप के नीचे दबे लोगों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और इसकी सूचना रुदौली कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी द्रवेश द्विवेदी पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गंभीर रुप से घायल महिला को एनएचआई की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। पिकअप को राष्ट्रीय मार्ग से हटवाकर भेलसर चौकी लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे अपनी मोटरसाइकिल प्लैटिना से सेल्समैन अब्दुल बारी हररोज की तरह डिटर्जेंट पाउडर बेचने के लिए मुजफ्फरपुर गांव के सामने मार्ग के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी करके ग्रामीणों से पाउडर बेच रहा था। इसी दौरान अयोध्या की ओर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने अनियंत्रित होकर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में सेल्समैन अब्दुल बारी पुत्र अब्दुल हसन निवासी चंदी भानपुर थाना तंबौर जिला सीतापुर डिटर्जेंट पाउडर खरीद रही सुरती (19) पुत्री बसंत लाल, जातिरा (42) पुत्री राम दुलारे निवासी जगदीशपुर मजरे फेलसंडा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि हर्षमान (03) पुत्र तिलकराम निवासी जगदीशपुर मुजफ्फरपुर थाना की हालत गंभीर होने पर एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली भेजा गया,जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से घायल अनुपा (23) पत्नी अनिल निषाद गंभीर रुप से घायल हो गई जिन्हें पुलिस ने एनएचआई की एम्बुलेंस से आनन फानन जिला अस्पताल भिजवाया।

रुदौली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में दो महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया गया है। घटना लगभग सुबह साढ़े आठ बजे की हैं। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिली हैं। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा हैं।

More news