जनता के साथ मिलकर हमने एक नया सुल्तानपुर बनाया :मेनका गांधी
जनता के साथ मिलकर हमने एक नया सुल्तानपुर बनाया :मेनका गांधी

01 Mar 2023 |  114



जनता के साथ मिलकर हमने एक नया सुल्तानपुर बनाया :मेनका गांधी

मैं बीजेपी में हूं और बीजेपी में रहूंगी,पार्टी के ऊपर है,मुझे टिकट दे या ना दें:मेनका गांधी

बल्दीराय/सुलतानपुर।मां प्यार से बना जाता है उम्र से नहीं।मुझे जनता ने मां का प्यार इसलिए नही दिया कि हम उम्र में बड़े हैं या बड़े घराने से हैं।बल्कि हमने जनता से प्यार किया इस लिए मैं सबके लिए माँ जैसी हूँ।सांसद मेनका गाँधी ने खुद के दूसरे दल से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि मैं बीजेपी में हूं और बीजेपी में रहूंगी।पार्टी के ऊपर है, मुझे टिकट दे या ना दें।हमने सुल्तानपुर शहर को खूबसूरत बनाने का काम किया।

सांसद मेनका गांधी ने सुनाई शिक्षक और विद्यार्थी के बीच चोरी की कहानी। कहा जब शिक्षक फोन की चोरी कर रहे है,तो परीक्षार्थियों और विद्यार्थियों को क्या नसीहत देंगे। मेनका गांधी की चेतावनी पर शिक्षक ने परीक्षार्थी को सेल फोन लौटाया।मेनका गांधी ने कूरेभार ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में चौपाल आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र बांटा।

बल्दीराय ब्लाॅक के हैधना कला और धनपतगंज ब्लाॅक के विसांवा गांव में सांसद का नागरिकों से आवाहन किया कि लेखपालों को रिश्वत देने के बजाय मेरे पास आइए।हम आपकी समस्या का समाधान करेंगे। सांसद को अपने बीच पाकर अपनेपन के एहसास से नागरिकों में उत्साह का माहौल रहा।सांसद ने कहा कि मैंने अस्पताल,आक्सीजन,बिजली के जर्जर तार,प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर सबको देने का प्रयास किया।पूरे प्रदेश में सबसे अधिक आवास सुल्तानपुर को मिला।शेष जिन जरूरतमंद को आवास नही मिला उन्हें अप्रैल के बाद मिल जाएगा।आपने जो भी कहा उसे पूरा करने का काम मेरे द्वारा किया गया और जो भी कार्य अभी शेष है उसे पूरी जिम्मेदारी से करने का प्रयास करूंगी।अलीगंज-वलीपुर से देहली बाजार होते प्रभातनगर का रोड जो बहत्तर करोड़ से निर्मित होगा उसे भी स्वीकृति मिल गयी है।जिस पर जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा।

सांसद ने कहा कि बल्दीराय तहसील के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे माइल स्टोन 96 पर जल्द ही टोल प्लाजा बनाया जायेगा,
जिससे बल्दीराय क्षेत्र वासियों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने के लिए सहूलियत होगी।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मेंद्र तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह,जिला पंचायत सदस्य बद्री नाथ यादव,प्रधान जय प्रकाश मिश्र,बीडीसी अजय मिश्र,आशीष मिश्रा,जितेंद्र मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा विशाल जायसवाल,प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर बब्बू,प्रधान हजारी लाल,बलराम मिश्र,प्रदीप सिंह,लाल बहादुर यादव,अरुण मिश्र झब्बर शुक्ल,चंद्र भांन यादव,आचार्य सूर्यभान पांडेय,राजधर शुक्ल,इंस्पेक्टर अमरेन्द्र बहादुर सिंह,ठेकेदार गोनू मिश्र,अवधेश दुबे,दिलीप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

(इनपुट युधिष्ठिर सिंह)

More news