मेधावियों की प्रतिभा को मिला सम्मान,चेहरे पर बिखरी मुस्कान
मेधावियों की प्रतिभा को मिला सम्मान,चेहरे पर बिखरी मुस्कान

05 Mar 2023 |  70



मेधावियों की प्रतिभा को मिला सम्मान,चेहरे पर बिखरी मुस्कान

आयशा पब्लिक स्कूल में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

विधायक ने मेधावियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित

सुल्तानपुर।कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है।लगन और मेहनत की बदौलत परीक्षार्थी टॉप टेन सूची में भी जगह बनाते हैं। विद्यार्थी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ईमानदारी से मेहनत करें। कम अंक आने से विचलित न हों तथा अपने प्रयास को जारी रखें।ये बातें इसौली से समाजवादी पार्टी से विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने शनिवार को बल्दीराय तहसील क्षेत्र के आयशा पब्लिक स्कूल पारा बाजार में हुए विद्यार्थियों के सम्मान कार्यक्रम में कहीं।

सपा विधायक ने कहा कि विद्यार्थियों को विषय के चयन में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।गलत निर्णय से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सम्मानित होने वाले मेधावी दूसरों के लिए प्रेरणादायी हैं। इनसे प्रभावित होकर अन्य विद्यार्थी भी सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं।विधायक ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

प्रबंधक मुस्ताक अहमद ने कहा कि मेधावियों को पुरस्कृत करने का मुख्य उद्देश्य परीक्षा के प्रति अन्य छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना है,जिससे वे भी बेहतर प्रदर्शन कर स्वयं, परिवार व जिले का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का संचालन सूर्यभान सिंह ने किया। इस दौरान प्रिंसिपल तसलीम बानो, मोहम्मद इमरान खान,अकबाल ऑपरेटर,रज्जन,फरहान खान, बृजेश यादव,लल्लन,साजू,अब्दुल वहीद,श्रीकांत दुबे,सूर्यभान सिंह,पूनम वर्मा,फिरदौस जहां, सुनील श्रीवास्तव, दीपा सिंह,शिफा सिद्दीकी,किरन मौर्य, साधना गुप्ता, स्वाती साहू,हेमलता वर्मा,सर्वाद्दीन यादव समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

(इनपुट युधिष्ठिर सिंह)

More news