बल्दीराय तहसील में नहीं है नोटरी अधिवक्ता,लोग परेशान
बल्दीराय तहसील में नहीं है नोटरी अधिवक्ता,लोग परेशान

15 Mar 2023 |  81





सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की बल्दीराय तहसील में नोटरी अधिवक्ता न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नोटरी करवाने के लिए मुसाफिरखाना और जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। 2016 में नवसृजित तहसील बल्दीराय का दर्जा मिलने के बाद अभी तक शासन से नोटरी अधिवक्ता की नियुक्ति नहीं हो सकी है। ग्रामीणों व वादकारियों को 40 किलोमीटर दूर का चक्कर लगाना पड़ता है। तहसील क्षेत्र में बैंक में नोटरी, वैवाहिक अनुबंध पत्र, एग्रीमेंट, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र और शपथ पत्र बनवाने के लिए लोगों को कोसों दूर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

धीरेंद्र त्रिपाठी, दिनेश पांडेय,बद्रीनाथ शुक्ला एडवोकेट, अजय द्विवेदी एडवोकेट, सर्वोदय सिंह,अजय सिंह, आशीष सिंह ,राजकुमार तिवारी, जेडी दुबे, कृपा शंकर पाठक, अखिलेश पाठक ,राजेश सिंह, द्वारिका यादव, इंद्रपाल तिवारी आदि लोगों ने जिलाधिकारी से बलदीराय में नोटरी अधिवक्ता नियुक्त करवाने की मांग की है।

(इनपुट युधिष्ठिर सिंह)

More news