
नई दिल्ली।पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद की सुरक्षा के मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।अतीक की ओर से की गई मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी।जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने मामले की सुनवाई की। बता दें कि अतीक अहमद ने जान का खतरा बताते हुए अहमदाबाद की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश ट्रांसफर न किए जाने की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट में अतीक के वकील ने कहा कि हमने अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल किए हैं,कृपया उन पर गौर करें।वकील ने सुनवाई टालने की मांग की। वकील की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई एक हफ्ते के लिए टाल दिया है।अतीक के वकील ने कहा कि कुछ एडिशनल डॉक्यूमेंट फाइल करने हैं।
बता दें कि पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने दो दिनों पहले पुलिस और एसटीएफ पर गंभीर आरोप लगाए थे।जैनब ने कहा था कि बरेली जेल में बंद मेरे पति अशरफ के साथ जेल ट्रांसफर के बहाने पुलिस और एसटीएफ कोई भी घटना कर सकती है।जैनब ने कहा था कि उमेश पाल हत्याकांड में मेरे पति को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
जैनब ने कहा था कि मेरी मां की तबीयत कई महीनों से खराब है।सद्दाम ने काफी समय से मां को अस्पताल में भर्ती किया था और उन्हीं की देखभाल में ही लगा था। सद्दाम पिछले 4-5 महीने से बरेली भी अशरफ से मुलाकात करने नहीं गया है। जैनब फातिमा ने आरोप लगाया था कि उसका भाई बरेली में जरूर रहता था और अशरफ की देखभाल करता था,लेकिन उसका उमेश पाल हत्याकांड से उसका कोई संबंध नहीं है।
|