पीएम मोदी के आगमन पर बजेंगे ढोल-नगाड़े, होगा शंखनाद, गुलाब की पंखुड़ियों से होगा स्वागत
पीएम मोदी के आगमन पर बजेंगे ढोल-नगाड़े, होगा शंखनाद, गुलाब की पंखुड़ियों से होगा स्वागत

18 Mar 2023 |  80





वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी आएंगे। पीएम के आगमन को लेकर काशी में जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गयी हैं।हर बार की तरह ही इस बार भी पीएम स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी इसके लिए अभी से जुट गए हैं। भाजपा नेताओं की मानें तो इस बार पीएम के स्वागत को अविस्मरणीय बनाने की तैयारी की जा रही है।

इस बाबत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को गुलाब बाग पार्टी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। शहर के तमाम चौराहों पर पीएम मोदी का स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से किया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी भाजपा के जनप्रतिनिधियों को सौंपी गयी है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे तो उनका स्वागत शंख ध्वनि, ढोल-नगाड़े और गुलाब की पंखुड़ियों से किया जाएगा। रास्ते में भाजपा के झंडे और प्रतीक चिन्हों से सजावट की जाएगी। पीएम के यात्रा मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख चौराहों पर स्वागत की जिम्मेदारी मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपी गई है।

(इनपुट पंकज झा)

More news