बाबा काल भैरव मंदिर पर डमरु बजाते बच्चे को देख अभिभूत हुए सीएम योगी, बच्चों को दुलारा-पुचकारा
बाबा काल भैरव मंदिर पर डमरु बजाते बच्चे को देख अभिभूत हुए सीएम योगी, बच्चों को दुलारा-पुचकारा

18 Mar 2023 |  68



बाबा काल भैरव मंदिर पर डमरु बजाते बच्चे को देख अभिभूत हुए सीएम योगी, बच्चों को दुलारा-पुचकारा

काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं बाबा भक्तों को किसी भी प्रकार की कत्तई कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए: सीएम योगी

सीएम योगी ने सर्किट हाउस में चल रहे निर्माण परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण

वाराणसी।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सीएम दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सर्किट हाउस परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को सीएम ने गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया।

बता दें कि मुख योगी आदित्यनाथ ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव एवं देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन एवं अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।श्री कालभैरव मंदिर में दर्शन के दौरान मंदिर के पास डमरु बजाते छोटे बच्चे को देखकर सीएम योगी ने बच्चे से उसका व उसके परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुए प्यार व दुलार किया।

इस दौरान सीएम योगी के साथ श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, अम्बरीष सिंह भोला, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

(इनपुट पंकज झा)

More news