
प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड का इनामी शूटर अरमान और पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में शाइस्ता और अरमान एक साथ दिख रहे हैं। शाइस्ता का पहले भी एक वीडियो साबिर के साथ वायरल हुआ था।वायरल वीडियो शाइस्ता परवीन मेयर पद के चुनाव का प्रचार कर रही थीं,तब का बताया जा रहा है।अरमान गनर की तरह शाइस्ता के साथ घूम रहा था।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लाल रंग की मोटरसाइकिल से लाने वाला अरमान ही था। माफिया अतीक अहमद का खास शूटर अरमान भी उमेश पाल की हत्या में शामिल है।बीते दिनों अरमान की तस्वीर सामने आई थी,तब से फरार है। 3 मार्च को अरमान के बिहार में होने की खबर मिलते ही पुलिस और एसटीएफ की तीन टीमे बिहार पहुंची। प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से पूरे इलाके की घेराबंदी की,लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रही और अरमान भाग निकला।शूटर साबिर को माफिया अतीक अहमद का बहुत खास है।साबिर अतीक का पहले ड्राइवर भी रहा है।अतीक के बेटे असद,बमबाज गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद, अरमान और साबिर का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र में पुलिस छापेमारी कर चुकी है।
बताते चलें कि प्रयागराज में बीते 24 फरवरी को धूमनगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार के गाड़ी से उतरते ही शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां और बम बरसाकर हत्या कर दी थी।इस दौरान उमेश की सुरक्षा में लगे दो सिपाहियों की मौत हो गई थी। शूटरों ने उमेश पाल हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था।
|