आदर्श श्री गोस्वामी मीडिएट कॉलेज के बच्चों ने मारी बाजी, कालेज और क्षेत्र का बढ़ाया गौरव
आदर्श श्री गोस्वामी मीडिएट कॉलेज के बच्चों ने मारी बाजी, कालेज और क्षेत्र का बढ़ाया गौरव

26 Apr 2023 |  135



रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह

सुलतानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों ने यूपी बोर्ड का परिणाम आते ही बच्चों के चेहरे खिल गए।बता दे कि विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम आने से अभिभावक और शिक्षक गदगद हो गए।

तहसील स्तरीय परिणाम में प्रथम स्थान यशस्वी मौर्या अनुक्रमांक 1231852451 प्रतांक 538 /90% अंक प्राप्त किया।द्वितीय स्थान उमेश कुमार 1231852362 प्रतांक 526/87% प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर रंगोली यादव 12318524221 प्राप्तांक 509/84% प्राप्त किया।चतुर्थ स्थान पर आयुष पाठक 1231852288 प्राप्तांक 504/84% प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट के छात्र साकिब खान 87% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।द्वितीय स्थान ज्योति यादव ने 80% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

संस्थाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। केवल निखारने की जरूरत है।समय-समय पर यह अपनी उपस्थिति दर्ज करा देते हैं। विद्यालय संयोजक बाल गोविन्द मौर्य ने बताया कि बच्चों के अंदर साहित्यिक वातावरण के साथ शिक्षा देकर एक अच्छे पायदान पर पहुंचाने का जो प्रयास रहा वह सफल रहा इसके लिए सभी शिक्षकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त करता हूं।भविष्य में बेहतर परिणाम देने का प्रयास करता रहूंगा।

बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान हाई स्कूल में प्राप्त यशस्वी मौर्या ने बताया कि अपनी पढ़ाई का श्रेय पिताजी व गुरुजनों को देती हूं और आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज की सेवा करना मुख्य लक्ष्य है। रंगोली यादव ने बताया कि मैं भी आईएएस बनकर अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करूंगी। आयुष पाठक ने बताया कि आईपीएस बन कर समाज को एक बेहतर दिशा देने का प्रयास करूंगा।इंटरमीडिएट के छात्र साकिब खान ने बताया कि आईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र को में अपना भविष्य बनाना चाहता हूं।

विद्यालय संरक्षक अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव
अयोध्या मंडल प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर विद्यालय निश्चित तौर से यहां के बच्चे शिक्षा ग्रहण करके अपने निश्चित लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे। क्योंकि अनुशासन के साथ शैक्षिक ,नैतिक, सामाजिक, राजनैतिक व प्रशासनिक क्षेत्रों उन्मुख करना विद्यालय का उद्देश्य बन गया है। इस मौके पर प्राचार्य रामदेव यादव, वरिष्ठ शिक्षक हरि गोविन्द मौर्य, राजित राम यादव ,अरुण अग्रहरी, दल बहादुर यादव, भयेंद्र प्रताप सिंह, प्रभाकर अग्रहरी सहित शिक्षक व अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया।

More news