पांच माह पूर्व ही दुर्गा पूजा पर्व को सकुशल संपन्न कराने में लग गया प्रशासन,सभी थानों से एसडीएम ने मांगी सूचना
पांच माह पूर्व ही दुर्गा पूजा पर्व को सकुशल संपन्न कराने में लग गया प्रशासन,सभी थानों से एसडीएम ने मांगी सूचना

21 May 2023 |  68



रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह


बल्दीराय,सुल्तानपुर।गत वर्ष दुर्गा पूजा पर्व पर मूर्ति विसर्जन के दौरान बल्दीराय क्षेत्र के वलीपुर में हुए उपद्रव के मद्देनजर इस बार प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है।पांच माह बाद आने वाले दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

इसके लिए बल्दीराय उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने तहसील क्षेत्र के हलियापुर,कूड़े़भार,धनपतगंज और बल्दीराय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर ग्राम का नाम,मूर्ति स्थापना स्थल,मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति का नाम और फोन नम्बर,मूर्ति कितने दिन रहेगी,कब विसर्जन होगा,किस मार्ग से होगा,स्वयं सेवकों का नाम आदि विवरण अभी से एक माह के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है।

एसडीएम ने बताया कि सुल्तानपुर में दुर्गा पूजा ही एक ऐसा पर्व है जो वृहत रूप में मनाया जाता है और पिछली बार वलीपुर में कुछ अराजक तत्त्वों द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था।कुछ लोग चोटिल भी हुए थे।उसी समय के थानाध्यक्ष अभी थानों पर मौजूद हैं।इसलिए इस समय सारी सूचना बेहतर ढंग से मिल जाएगी।प्रशासन पिछली बार की पुनरावृत्ति कतई नही होने देगा।क्षेत्र में कोई भी पर्व हो उसको शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।

More news