मुनव्वर राना की हालत गंभीर, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर मशहूर शायर
मुनव्वर राना की हालत गंभीर, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर मशहूर शायर



रिपोर्ट-संध्या सिंह


लखनऊ।देश के जाने-माने शायर 70 वर्षीय मुनव्वर राना की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है।राना को राजधानी लखनऊ के अपोलो अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। राना को पिछले मंगलवार को अपोलो अस्पताल में पित्ताशय का ऑपरेशन हुआ था,जिसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ गई।राना गले के कैंसर से पीड़ित हैं।राना का डायलिसिस भी होता है। अस्पताल में डायलिसिस के लिए लाने पर उन्हें हो रही दिक्कत के मद्देनजर उनका सीटी स्कैन कराने पर पता लगा कि पथरी की वजह से उनका पित्ताशय बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

बता दें कि मशहूर शायर मुनव्वर राना रायबरेली जिले के मूल निवासी हैं।राना को साल 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।मां पर लिखी अपनी रचनाओं से राना ने देश-विदेश में खूब ख्याति अर्जित की।राना जितने ज्यादा मशहूर रहे उतने ही विवादों में भी रहे। पिछले साल ही राना ने पिछले साल ही वाल्मीकि समुदाय की तालिबान से तुलना की थी,जिसके बाद बवाल मच गया था। इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में राना के खिलाफ दर्ज एफआईआर के संबंध में उनकी गिरफ्तारी पर भी रोक लगाने से इनकार कर दिया था।


25 May 2023 |   79

More news