नवजात को किसी ने रात में सड़क किनारे मरने के लिए फेंका, विशाल और अशरफ ने बचाई जान
नवजात को किसी ने रात में सड़क किनारे मरने के लिए फेंका, विशाल और अशरफ ने बचाई जान

06 Jun 2023 |  58






बरेली।उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।यहां वजीरगंज बस स्टैंड के पास सोमवार रात लोगों को एक नवजात पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।पुलिस पता लगाने में जुटी है कि नवजात किसका है और यहां कौन छोड़ गया।

वजीरगंज बस स्टैंड के पास सोमवार रात लगभग नौ बजे नवजात के रोने की आवाज सुनकर लोगों के कदम ठहर गए। लोगों ने मौके पर जाकर देखा को सूनसान जगह पर कपड़े में लिपटा नवजात रो रहा था।नवजात को देख लोग दंग रह गए। जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। हर किसी के जहन में यह सवाल था कि यह बच्चा किसका है और यहां कैसे पहुंची। आसपास लोगों के जानकारी की गई।

सूनसान जगह पर पड़ा था नवजात

वजीरगंज बस स्टैंड के पास रहने वाले विशाल और अशरफ शाह ने बताया कि रात करीब नौ बजे वो टहल रहे थे, तभी उन्हें नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। पहले तो वो समझे किसी का बच्चा रो रहा होगा, लेकिन जब काफी देर तक बच्चे का रोना बंद नहीं हुआ तो जिस तरफ से आवाज आ रही थी, उधर जाकर देखा। सूनसान जगह पर सड़क किनारे नवजात दिखा।उन्होंने तुरंत ही पड़ोस में रहने वाले दूसरे लोगों को सूचना दी। नवजात मिलने की सूचना पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। बच्चे को निजी अस्पताल ले जाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।इधर आसपास के लोगों का मानना है कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को फेंका गया है। अगर विशाल और अशरफ समय पर नहीं पहुंचते आवारा कुत्ते नवजात को नुकसान पहुंचा सकते थे। क्योंकि जिस जगह पर नवजात मिला है, वो सूनसान जगह है। वहीं स्थानीय लोग नवजात को फेंकने वाले को कोसते रहे।

पूरी तरह स्वस्थ है नवजात

सीएचसी के आपातकालीन विभाग में ड्यूटी पर तैनात डॉ. सलीम ने बताया कि नवजात लड़का है और पूरी तरह स्वस्थ है। एहतियात के तौर पर नवजात को बरेली रेफर कर दिया गया है।

More news