ऑनलाइन गेम की आड़ में इस तरह होता था बच्चों का ब्रेनवॉश, धर्म परिवर्तन पर मौलवी का कबूलनामा..
ऑनलाइन गेम की आड़ में इस तरह होता था बच्चों का ब्रेनवॉश, धर्म परिवर्तन पर मौलवी का कबूलनामा



07 Jun 2023 |  55



गाजियाबाद।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम की आड़ में धर्म परिवर्तन का खुलासा होने से हड़कंप मच गया।पुलिस ने इस मामले में गाजियाबाद में ही एक मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी को गिरफ्तार किया है।पुलिस की माने तो आरोपी अब्दुल ने खुलासा किया है कि वो गैर मुस्लिम लड़़कों को इस्लाम के बारे में जानकारी देता था।सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में मौलवी ने नाबालिग लड़कों के रेडिकलाइजेशन की बात कबूल की है। पुलिस पूछताछ में अब्दुल ने बताया कि उसकी जान पहचान एक साल पहले इलाके के दो नाबालिग लड़कों से हुई थी।वो दोनों नाबालिग लड़कों को उनके धर्म के बारे में उकसा रहा था और इस्लाम को सर्वोपरि बता रहा था।उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कह रहा था।दोनों नाबालिग लड़के अब्दुल की बातों से प्रभावित हो गए और मस्जिद में नमाज पढ़ने आने लगे।अब्दुल ने बताया कि एक लड़के के परिवार को जब इसकी जानकारी मिली तो वो पुलिस के पास गए।अब्दुल को लगा कि वो पकड़ा ना जाए इसलिए उसने अपने मोबाइल से सभी चैट डिलीट कर दी। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि मंगलवार को उनके पास कॉल आई और गुजरात से दावा किया गया कि यहां पर एक ग्रुप मास कन्वर्जन करा रहा है।पुलिस के मुताबिक उस शख्स ने कुछ इनपुट भी उपलब्ध कराया है, जिसमें फोटो और कुछ लोगों की जानकारी है।बरहाल गाजियाबाद पुलिस इस क्लेम की पुष्टि कर रही है। जानें क्या है पूरा मामला बहला फुसलाकर लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की साजिशों के बारे मे आपने लोगों बहुत सुना होगा।कैसे आपका नाबालिग बेटा ऑनलाइन गेम खेलते हुए धर्म परिवर्तन का शिकार हो सकता है। ऐसा ही मामला सामने आया गाजियाबाद में।मौलवी अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,जिसने कविनगर के 17 साल के बच्चे काऑनलाइन गेम के जरिये जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करा दिया था।ऑनलाइन गेम के जरिये धर्म परिवर्तन की साजिश के दो किरदार थे।पहला अब्दुल रहमान जो गाजियाबाद का है।दूसरी था ठाणे का शाहनवाज मकसूद।शाहनवाज मकसूद बद्दो नाम से फर्जी आईडी के जरिये ऑनलाइन गेम पर मौजूद था। अब समझिए कैसे टारगेट किया जाता था।हिंदू बच्चों को ऑनलाइन गेम फोर्ट नाइट पर ये फर्जी लोग घेरते थे।हिंदू नाम से मुस्लिम लड़के आईडी बनाकर पेश होते।हिंदू बच्चा जब गेम खेलते हुए हारता तब असली खेल शुरू होता।बच्चे को कहा जाता कि वो कुरान की कोई आयत पढ़े तो जीत जाएगा।बच्चा आयत पढ़कर फिर गेम खेलता तो जीत जाता।साजिश के तहत उस बच्चे को जितवा दिया जाता। एक के बाद एक आयतें पढ़वाकर उसे जिताया जाता। इस तरह बच्चे का मुस्लिम धर्म की तरफ झुकाव होता।आयतें पढ़कर बच्चा जीत जाता तो उसका आयतों में भरोसा बढ़ जाता। इसके बाद शुरू होता धर्म परिवर्तन का स्टेप नंबर दो।दूसरे स्टेप में diccord एप के जरिए टारगेट बच्चे से चैटिंग की जाती। बच्चे का भरोसा जीता जाता और उनको इस्लामिक रीतियों की जानकारी दी जाती।उसके बाद धीरे-धीरे उसको डॉक्टर जाकिर नाईक और उसके बाद तारिक जमील के वीडियो दिखाते थे।प्रोत्साहित किया जाता कि वो मुस्लिम बने।बच्चा इस्लाम ज्वॉइन कर लेता तो उसका एफिडेविट बनवा दिया जाता। पुलिस के शिकंजे में आया मौलवी अब्दुल रहमान काफी शातिर है। इसका एक जैनी बच्चे और दो हिंदू बच्चों के धर्म परिवर्तन में रोल सामने आ चुका है। ये खेल तब खुला जब एक हिंदू परिवार ने अपने बच्चे के धर्म परिवर्तन की शिकायत की। बच्चा जिम जाने के बहाने मस्जिद पहुंच जाता।परिवार को बच्चा नमाज पढ़ते हुए मिला था। घर पर कहने लगा कि मुस्लिम धर्म बेहतर है। बच्चे ने कहा कि घर से निकालोगे तो मस्जिद में रह लूंगा।बच्चे की बातें सुनकर परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे फिर पुलिस मौलवी तक।अब इस मौलवी अब्दुल रहमान की पूरी कुंडली सेंट्रल एजेंसियां भी खंगालने में जुटी हैं।आईबी की टीम अब्दुल रहमान से पूछताछ करेगी। सेंट्रल एजेंसी की अलग-अलग टीमें उससे सवाल करेंगी। उसका बैंक खाता खंगाला जा रहा है।उसका साथी ठाणे का शाहनवाज मकसूद फरार हो चुका है।शक है कि ऑनलाइन गेम के जरिये बड़े पैमाने पर नाबालिगों का धर्म परिवर्तन करवाने का बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है।


More news