बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़,थानाध्यक्ष घायल, दो गिरफ्तार
बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़,थानाध्यक्ष घायल, दो गिरफ्तार

09 Jun 2023 |  77



ब्यूरो धर्मराज रावत


अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गुरूवार की मध्य रात्रि तिलोई सेमरौता मार्ग राजापुर हलीम मोड़ काली माता मंदिर के पास का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गया।मामला था गोकशो से एसओजी और शिवरतनगंज पुलिस की संयुक्त टीम के बीच हुई मुठभेड़ का।

दरअसल एसओजी व मोहनगंज पुलिस ने हसनैन नाम के वांछित को गिरफ्तार किया था।पुलिस के हत्थे चढ़े हसनैन ने बताया था कि उसके कुछ साथी राजापुर हलीम ऊसर में झाड़ियों के अंदर गौकशी करने वाले हैं।हसनैन की मुखबिरी पर गुरूवार की मध्यरात्रि मौके पर पहुंची पुलिस की संयुक्त टीम को दो मोटरसाइकिलों के पास चार लोग खड़े़ मिले, जिन्होंने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।बचाव में पुलिस टीम ने भी बदमाशों पर फायर झोंक दिया।इस दौरान बदमाशों की फायरिंग में थानाध्यक्ष शिवरतनगंज अमरेन्द्र सिंह के बांए हाथ में गोली लग गई।तो बदमाशों में से एक सद्दाम नाम के गौकश के पैर में गोली जा धंसी।मुठभेड़ के दौरान मौके से सद्दाम उर्फ अरमान पुत्र इमरान उर्फ बहरू व इबरार उर्फ बहरू पुत्र कल्लू बंजारा निवासी खैरहना थाना महराजगंज जनपद रायबरेली गिरफ्तार हुए हैं।बाकी इनके दो अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं।पुलिस ने दोनों के कब्जे से दो अवैध तमंचा व कारतूस 315 बोर,मोटरसाइकिल,मांस काटने के उपकरण तथा पेड़ से बंधी दो गाय बरामद की हैं।

एएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों में रायबरेली जिले के महाराजगंज थाने के खैरहना निवासी सद्दाम उर्फ अरमान व इबरार उर्फ बहरू शामिल है। घायल एसओ को सीएचसी में भर्ती किया गया है। पकड़े गए बदमाशों से अन्य जानकारी एकत्र की जा रही है।

More news