जौनपुर।पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ बैठक में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। धनंजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है और इस सरकार का हमें समर्थन करना चाहिए।
जय श्री राम के लगे नारे
मंच से भाजपा को समर्थन देने का ऐलान होते ही जय श्री राम के नारे लगने लगे।धनंजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकारों से लड़ाई चलती रहेगी। सरकारें जब झूठे मुकदमे लगाएगी की तो लड़ाई होगी,लेकिन इस समय एक अच्छी सरकार चल रही है। उसका समर्थन करना चाहिए। इस समय विचारधारा को नहीं देखना है।
बसपा ने काटा था धनंजय की पत्नी का टिकट
कुछ दिन पहले बहुजन समाज पार्टी ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का जौनपुर से टिकट काट दिया था।कुछ दिन पहले ही धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा हुए हैं। एक मई को जेल से बाहर आने के बाद धनंजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरी पत्नी बसपा के टिकट पर जौनपुर सीट से चुनाव लड़ रही हौ और में उसके लिए प्रचार करूंगा,लेकिन कुछ दिनों के बाद बसपा ने श्रीकला का टिकट काट दिया था।
छह मार्च को कोर्ट ने सुनाई थी सजा
बता दें कि जौनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीते छह मार्च को नमामि गंगे परियोजना प्रबंधक अभिनव सिंघल के अपहरण और जबरन वसूली के 2020 के एक मामले में पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। धनंजय सिंह को जौनपुर जेल में रखा गया और बाद में बरेली जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।
हाईकोर्ट से 27 अप्रैल को मिली थी जमानत
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीते माह 27 अप्रैल को धनंजय सिंह सिंह को जमानत दे दी थी, लेकिन एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा सुनाई गई सात साल कैद की सजा को निलंबित करने या उस पर रोक लगाने की धनंजय सिंह की याचिका खारिज कर दी थी।जौनपुर से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपा शंकर सिंह को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है।सपा ने एनआरएचएम घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को चुनावी में मैदान में उतारा है।जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।
|