जौनपुर।उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्याकांड का मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर जमीरुद्दीन कुरैशी को मुंबई के भिवंडी में गिरफ्तार किया गया है।बाकी तीन नामजद और शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।हिस्ट्रीशीटर जमीरुद्दीन जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद का रहने वाला है।जमीरुद्दीन के खिलाफ गो तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। बरहाल जमीरुद्दीन को मुंबई से जौनपुर लाया जा रहा है।
बताते चलें कि जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में 13 मई की सुबह पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।आशुतोष श्रीवास्तव सबरहद गांव के रहने वाले थे।सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे वो अपने घर से निकलकर इमरानगंज बाजार जा रहे थे।इसी बीच जौनपुर-शाहगंज मार्ग के पास चौराहे पर ही अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या कर दी।
मृतक के घरवालों ने बताया कि आशुतोष श्रीवास्तव ने एक महीने पहले ही शाहगंज पुलिस को पत्र लिखा था।इस पत्र में पुलिस से उन्हें सुरक्षा देने की मांग की थी,लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शाहगंज के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया।
बाद में आशुतोष के भाई की तहरीर पर महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी के रिश्तेदार नासिर जमाल समेत चार नामजद और पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस को दी गई इस तहरीर में गो-तस्करों और भू-माफियाओं पर हत्या करने का आरोप लगाया गया।वहीं स्थानीय लोगों ने दावा किया कि आशुतोष श्रीवास्तव क्षेत्र में हो रही कथित गोकशी के विरोध में लगातार खबरें लिख रहे थे।इस मामले को लेकर कई बार उन्हें गो-तस्करों से धमकी भी मिली थी, जिसकी सूचना उन्होंने लिखित रूप से पुलिस अधिकारियों को भी दी थी।
बरहाल जौनपुर पुलिस के इनपुट पर मुंबई पुलिस ने आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या का मास्टरमाइंड जमीरुद्दीन कुरैशी को भिवंडी से गिरफ्तार कर लिया है।मजिस्ट्रेट से रिमांड लेकर जल्द ही जमीरुद्दीन को जौनपुर की अदालत में पेश किया जाएगा।जौनपुर पुलिस की कई टीमें आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या करने वाले शूटरों की तलाश में जुटी हुई है। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही सभी हत्यारोपियों और साजिशकर्ताओं को पकड़ लिया जाएगा।
|