103 साल के बुजुर्ग का कोरोना कुछ नही बिगाड़ पाया,जनाब ने अभी हाल ही में 5 वीं शादी की है।
धनंजय सिंह स्वराज सवेरा एडिटर इन चीफ यूपी

नई दिल्ली: 103 साल का यह बुजुर्ग पाकिस्तान का रहने वाला है जो कोरोना वायरस को हराकर खुद की जिंदगी उससे जीत लाया है।वैसे आपको बतादें कि, दुनिया के अन्य देशों की तरह पाकिस्तान भी कोरोना की खूब मार झेल रहा है।यहां भी लाखों की संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित और हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।ऐसे में यहां के एक बेहद बुजुर्ग यानी 103 साल के शख्स का कोरोना को धराशायी कर देना बड़े ताज्जुब की बात है।वहीं, इतनी ज्यादा उम्र मे

28 Jul 2020 |  1396



धनंजय सिंह स्वराज सवेरा एडिटर इन चीफ यूपी

नई दिल्ली: 103 साल का यह बुजुर्ग पाकिस्तान का रहने वाला है जो कोरोना वायरस को हराकर खुद की जिंदगी उससे जीत लाया है।वैसे आपको बतादें कि, दुनिया के अन्य देशों की तरह पाकिस्तान भी कोरोना की खूब मार झेल रहा है।यहां भी लाखों की संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित और हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।ऐसे में यहां के एक बेहद बुजुर्ग यानी 103 साल के शख्स का कोरोना को धराशायी कर देना बड़े ताज्जुब की बात है।वहीं, इतनी ज्यादा उम्र में कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो जाने वाला यह बुजुर्ग दुनिया का पहला सबसे ज्यादा उम्र का कोरोना रिकवर मरीज बन गया है।क्योंकि इतनी उम्र में कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान बचाना बहुत बहुत मुश्किल है या यूं कहें कि नामुमकिन है।बाकी भगवान की मर्जी।

अजीज अब्दुल अलीम जुलाई महीने की शुरुआत में कोरोना की चपेट में आ गए थे।जहां उन्हें तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था।वहीं, अजीज अब्दुल अलीम के घर वालों ने उनके अब जिंदा रहने की आस छोड़ दी थी।घर वाले यह सोचने लगे गए थे कि अब अजीज अब्दुल अलीम वापस लौटकर नहीं आने वाले।उन्हें बचाया नहीं जा सकेगा।लेकिन चमत्कार ऐसा हुआ कि अजीज अब्दुल अलीम बहुत जल्द रिकवर होने लगे और करीब तीन सप्ताह के इलाज के बाद अजीज अब्दुल अलीम एकदम चकाचक हो गए।

डॉक्टर्स हैरान थे

डॉक्टर्स के अनुसार, वह यह देखकर हैरान थे कि 103 साल की उम्र में होते हुए शख्स के अंदर कोरोना से लड़ने की हिम्मत है।क्योंकि इस उम्र में शरीर की इम्यूनिटी बिल्कुल कमजोर हो जाती है और कोरोना कमजोर इम्यूनिटी वालों पर अपना जोर कसता है।परंतु यह कोरोना 103 साल के अजीज अब्दुल अलीम पर हावी न हो सका।अजीज अब्दुल अलीम अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अपने घर लौट गए हैं और यह सब इसलिए हो पाया है कि अजीज बेहद हिम्मती इंसान है।उन्होंने पूरे इलाज के दौरान हमारी सारी बातें मानी और दवाओं के नियमों का पालन किया।डॉक्टर्स ने बताया कि अजीज अब्दुल अलीम घर में अलग नहीं रहेंगे क्योंकि जब हमने उनसे इस बारे में कहा तो उन्होंने मना कर दिया।अजीज अब्दुल अलीम ने कहा कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ ही रहूंगा। अब जब मैं ठीक हूं तो किसी से अलग या दूर रहने का सवाल ही नहीं उठता।



एक वायरस भला क्या बिगाड़ सकता है उनका

अजीज कहते हैं कि उनकी उम्र 103 वर्ष की हो गई है और इस उम्र तक आते आते वह कई तरह की बड़ी से बड़ी मुसिबतों से गुजरे हैं।जब वह कुछ नहीं उनका बिगाड़ पाई तो भला यह कोरोना उनका क्या बिगाड़ सकता था।अजीज कहते हैं कि हर मुसीबत में डरने की नहीं हिम्मत दिखाने की जरूरत होती है।

पाकिस्तान में सीमान्त क्षेत्र में है अजीज का घर

अजीज अब्दुल अलीम का घर पाकिस्तान के पहाड़ी इलाके में स्थित चित्राल जिले में है और चित्राल जिला चीन और अफगानिस्तान की सीमा के पास है।अजीज का लकड़ी का व्यवसाय है।

हैरान करने वाली बात ये है कि इस बुजुर्ग ने हाल ही में पांचवीं शादी की है

अजीज अब्दुल अलीम ने हाल ही में अपनी चौथी पत्नी को तलाक देकर पांचवीं शादी की है।इस समय अजीज अब्दुल अलीम अपनी चार पत्नियों, 9 बेटों और एक बेटी के साथ गांव में रह रहे हैं।

More news