भारत में कोरोना का कहर जारी,कनाडा,फ्रांस और अमेरिका ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ
भारत में कोरोना का कहर जारी, कनाडा, फ्रांस और अमेरिका ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ


26 Apr 2021 |  143



 नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। लगातार कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है।लोगों में बढ़ रही मौतों ने दहशत पैदा कर दी है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित प्रदेशों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है, जिसे दूर करने के लिए सरकारें हरसंभव प्रयास में लगी है। देश में पिछले 24 घंटे में 3.55 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 2800 से अधिक लोगों की मौत हुई है भारत में कोरोना वायरस के कहर ने तबाही मचा दी है। भारत की बिगड़ती हुई हालात देखकर फ्रांस, कनाडा और अमेरिका समेत कई देशों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। कनाडा के विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी सोच भारत के लोगों के साथ है क्योंकि वे महामारी की विनाशकारी नई लहर का सामना कर रहे हैं। कनाडा भारत की मदद करने के लिए तैयार है। कनाडा भारतीय अधिकारियों तक यह निर्धारित करने के लिए पहुंचा है कि जरूरत के इस समय में हम किस तरह भारत की मदद कर सकते हैं। देश में कोरोना का कहर दिन ब दिन घातक होता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 3.54 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिलने वाले संक्रमित मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं इस अवधि में 2800 से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।


More news