पीने के पानी की जद्दोजहद करने पर दरोगा ने दी एफआईआर की धमकी


पीने के पानी को जदोजहद करने पर दरोगा ने दी एफआईआर की धमकी


03 Jun 2021 |  329



एटा से जिला संवाददाता तुर्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट 



 



पीने के पानी को जदोजहद करने पर दरोगा ने दी एफआईआर की धमकी।



जलेसर- जलेसर के ग्राम पंचायत की जनता जूझ रही खारे पानी की किल्लत से,जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद के आगोश में।



क्षेत्रीय विधायक द्वारा डलवाई गयी पाइपलाइन एवं दस हजार लीटर की 26 टंकी बनी सफेद हाथी नहीं भर गया आज तक कभी पानी।



जिले कर्मठ अधिकारियों के घर मे पीने का पानी किया जाए बंद तब आएगी इन गाँव की किल्लत समझ में।



फ़िल्म टॉयलेट की तर्ज पर जिले के अधिकारियों का पीने का पानी हो बंद, तब आएगी समझ मे पानी की कीमत।



 बीते एक सप्ताह से पानी को लेकर जनता कर रही त्राहीमाम त्राहीमाम परन्तु जिम्मेदार काबिल अधिकारी कान में रूई डालकर बैठे हैं मौन।



एटा के अधिकारी जिला वासियों को पीने का पानी नही करवा पा रहे उपलब्ध।



जलेसर के तहसील में जल संकट गहराया।



जलनिगम के जे.ई.को फोन करने पर फोन हो जाता है बन्द पानी बिन लोगों की जिंदगी टिकी राम भरोसे।



 आज दिनांक 3 मई को सकरौली पंचायत की पीड़ित जनता ने जलेसर-फ़िरोज़ाबाद जनपदीय मार्ग को शकरौली हनुमन्ता पर किया जाम।



 कोरोना काल में पीड़ित तरस रहे पानी के लिए।



 रोड़ जाम होने से राहगीरों में मची अफरा- तफरी को देख मौके पर पहुंचे थाना शकरौली के दरोगा ने मुकद्दमा दर्ज करने के लिये लोगों के लिखे नाम।



जिससे पीड़ित जनता ने स्थानीय प्रशासन जलेसर को दी जानकारी तब मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार जलेसर ने पानी सुचारू करने का दिया आश्वासन तब रास्ता हुआ साफ।


More news