देश में दूसरा सबसे गर्म शहर हिसार व श्रीगंगानगर रहा
देश में दूसरा सबसे गर्म शहर हिसार व श्रीगंगानगर रहा


11 Jun 2021 |  257



 हरियाणा। देश का सबसे गर्मी वाले शहरों में राजस्थान का श्रीगंगानगर पहले और हिसार दूसरे नंबर पर रहा है। गुरुवार को श्रीगंगानगर में 45.3 और हिसार में 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। चूरु और भिवानी 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ तीसरे स्थान पर रहे।गर्मी ने लोगों को बुरा हाल कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले दो दिनों से आ रही धूल का परिणाम यह हुआ है कि हरियाणा के कई शहरों में हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही हैं। फतेहाबाद में 461, जींद में 424 तो पानीपत में 347 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर एक्यूआई पहुंच गया था। यह वायु गुणवत्ता की सबसे खराब स्थिति है। इस स्थिति में लोगों को घर से बाहर भी नहीं निकलना चाहिए। बुर्जुग और बच्चों को तो इससे बचाकर घर में रखना चाहिए। इसके साथ ही हिसार में पीएम 2.5 322 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर था। इससे राज्य के मौसम में बदलाव संभावित है। बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी वाली हवा आने की संभावना से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में 12 जून से गरज चमक और हवाओं के साथ बारिश शुरू होने की संभावना है। ये प्री मॉनसून बारिश की गतिविधियां 15 या 16 जून तक भी चलने की संभावना है। इस दौरान राज्य में सभी क्षेत्रों में बीच-बीच में गरज चमक व तेज हवाएं चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा उतरी हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में दिन के तापमान में 5 से 7 डिग्री तक की गिरावट की संभावना है।


More news