बादल व मायावती पर कांशीराम की बहन ने बोला हमला,ये दोनों गरीबों को पास नही तक नही आने देते
बादल व मायावती पर कांशीराम की बहन ने बोला हमला, वंचितों,ये दोनों ग़रीबों को पास तक नहीं आने देते


15 Jun 2021 |  165



 पंजाब में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन किया है। बादल परिवार और बसपा सुप्रीमों मायावती के इस गठबंधन पर बसपा के संस्थापक रहे कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर ने आज हमला बोल दिया है।स्वर्ण ने कहा है कि हमारे भाई कांशीराम ने वंचितों की सेवा के लिए अपनी शादी तक नहीं की।लेकिन ये दोनों गरीबों को अपने पास तक नहीं आने देते हैं। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में स्वर्ण कौर ने कहा कि न तो मायावती और न ही बादल गरीबों के बारे में कुछ जानते हैं। ये दोनों गरीबी को भी नहीं समझते हैं।ये ऐसे दो पार्टियों का गठबंधन है जिसके ऊपर करोड़पतियों नहीं अरबपतियों का शासन चलता है।स्वर्ण ने कहा कि हमारे भाई ने गरीबों के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी लेकिन मायावती ने पार्टी पर कब्जा जमा लिया। पंजाब के रूपनगर में रहने वाली 76 वर्षीय स्वर्ण कौर ने कहा कि हमारे भाई फर्श पर सोते थे और गरीबों के साथ खड़े होते थे लेकिन बादल और मायावती जैसे लोग गरीबों को अपने पास नहीं आने देते हैं। स्वर्ण ने ये भी कहा कि मायावती अपनी सुविधा के लिए दलितों की बेटी वाला बिल्ला लगाती हैं।अब मायावती करोड़पति बन गईं हैं जबकि दलित समुदाय के लोग अभी भी दो वक्त की रोटी के लिए तरसते हैं। साथ ही स्वर्ण ने मायावती से सवाल करते हुए कहा कि क्या वे कभी किसी गरीब के घर गई हैं।क्या गांवों में गरीबों की शिकायत सुनने के लिए गईं हैं।


More news