तहसील न्यायालय का कार्य आज लगातार 14 वें चढ़ा बहिष्कार की भेंट
तहसील न्यायालय का कार्य आज लगातार 14वें दिन चढ़ा बहिष्कार की भेंट


17 Aug 2021 |  301



रिपोर्ट-तुर्रम सिंह राजपूत 



एटा।अधिकारियों की मनमानी के खेल में जलेसर के न्यायालयों का काम-काज आज 14 वें दिन भी बहिष्कार की भेंट चढ़ गया है।आम जनमानस हैरान परेशान घूम रहा है।

अधिवक्ता एसोसिएशन जलेसर के अध्यक्ष रामदेव यादव एडवोकेट ने आरोप लगाते हुए बताया कि नायब तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर का स्थानांतरण हो चुका है इसके बावजूद प्रशासन रिलीव नहीं कर रहा है।नायब तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए रामदेव सिंह एडवोकेट ने कहा की यह जमकर लूट खसोट करने में लगे हुए हैं। इनकी शिकायत एसडीएम साहब से भी की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके उपरांत हमने उनकी शिकायत जिला अधिकारी एटा से भी की एवं तहसील समाधान दिवस में भी इनकी शिकायत की परंतु कोई भी सुनवाई नहीं की गई इस कारण मजबूर होकर हम लोगों ने कार्य बहिष्कार किया है। जब तक इन भ्रष्ट अधिकारियों को यहां से हटाया नहीं जाएगा तब तक न्यायालय का कार्य बहिष्कार लगातार जारी रहेगा।



अब प्रश्न ये उठता है कि अधिवक्ताओं एवं प्रशासन की लड़ाई मे आम जनता कब तक पिसती रहेगी।


More news