अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में आज गुरुवार का दिन ऐतिहासिक है।रामनगरी अयोध्या में होने वाले भव्य दीपोत्सव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पहली बार उनके कैबिनेट की अहम बैठक रामनगरी में हुई है।बैठक से पहले योगी सरकार के मंत्रियों में खासा उत्साह नजर आया।सीएम योगी और मंत्रियों ने तय शेड्यूल के अनुसार रामनगरी के प्रमुख स्थानों पर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और फिर कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक के बाद सीएम योगी ने रामनगरी के लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी साझा की है।
30,500 करोड़ रुपये की योजना जारी
सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है।यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है। उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर आज अहम बैठक हुई। सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं।
जल यातायात को बढ़ावा
राज्य में जल यातायात को बढ़ाने, स्पोर्ट्स एक्टिविटी बढ़ाने और पर्यटन की सुविधा बढ़ाने के लिए इनलाइन वाटर वे अथॉरिटी के निर्माण की सीएम योगी बात कही है।सीएम ने कहा कि इस कदम के यूपी को एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा। राज्य की 12 नदियां जल यातायात के लिए काफी मायने रखती है। ये अथॉरिटी भारत सरकार के साथ मिलकर काम करेगी।
जानें बैठक में किन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी।
अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी।
मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी।
मुज़फ्फरनगर मे शुक तीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी।
अयोध्या में मांझा जमथरा में 25 एकड़ भूमि पर मंदिर म्यूजियम के निर्माण हेतु प्रस्ताव पास।
अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप में विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी।
हाथरस में दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय,अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व वाराणसी मे देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
प्रदेश में महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी।
ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी,राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी।
स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा क्रियान्वयन कराने के प्रस्ताव।
शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी,अनुपूरक बजट के संबंध में।
सबसे पहले हनुमानगढ़ी में हुई पूजा
रामनगरी अयोध्या पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ हनुमानगढ़ी में बजरंगबली की पूजा अर्चना की। पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ यहां से आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
रामलला की पूजा अर्चना की
हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ रामलला की पूजा अर्चना की।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पहुंचे
शेड्यूल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ राममंदिर निर्माण स्थल का भी दौरा किया। यहां सभी मंदिर निर्माण के डिजाइन उसके अपडेट आदि के बारे में जानकारी ली। सीएम और सभी मंत्री यहां समूह तस्वीर भी खिंचाते हुए नजर आए।
|