दो दिन परेशान करेगी तीखी गर्मी,पछुआ हुआ से मिलेगी राहत,कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार
दो दिन परेशान करेगी तीखी गर्मी,पछुआ हुआ से मिलेगी राहत,कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार

01 Oct 2024 |  44




लखनऊ।उत्तर प्रदेश में बीते दिनों मानसून ने करवट बदली तो प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी।प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई।पूर्वी और तराई क्षेत्रों समेत यूपी के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा।बारिश से मौसम सुहाना हो गया।अब मौसम फिर अपने तीखे तेवरों से परेशान कर रहा है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल 2 अक्तूबर तक तीखी गर्मी परेशान करेगी।लखनऊ में तो अभी पांच दिन तक मौसम एकदम शुष्क रहने के आसार हैं।हालांकि तीन अक्तूबर को जिस सिस्टम के सक्रिय होने के आसार दिख रहे हैं, यदि वो सही समय पर सक्रिय हो जाता है तो पछुआ चलने से तापमान की तेजी रुकेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार को भी मौसम ऐसे ही शुष्क बना रहेगा।यूपी की पूर्वी तराई बेल्ट में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।पश्चिमी भाग के तराई इलाकों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं।पारे का बढ़ना भी जारी है पर गुरुवार को पछुआ हवा चलने के बाद पारे का चढ़ना रुकेगा।

यूपी में अधिकतम तापमान की बात करें तो वाराणसी में सर्वाधिक 35.3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया जा रहा है।अयोध्या में 35 डिग्री और आगरा में 34.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।न्यूनतम तापमान की बात करें तो नजीबाबाद में 22.5 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 23.2 डिग्री और बाराबंकी व बुलंदशहर में 23.5 डिग्री सेल्सियस तापमान देखने को मिला।

सोमवार को जारी मौसम बुलेटिन को देखें तो राजधानी लखनऊ में दिन के बजाय रात ज्यादा गर्म है।यूपी के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान कई इलाकों में सामान्य से कम रहा जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ है।फतेहगढ़ में तो न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों के दौरान राजस्थान,हरियाणा और पंजाब के कुछ और हिस्सों, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख,गिलिगित-बाल्टिस्तान,मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं।

More news