लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार के सदस्यों से शनिवार को मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया।सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ितों की सभी मांगों को मान लिया है।साथ ही मामले में रायबरेली पुलिस की भूमिका की भी जांच का निर्देश दिया है।बता दें कि समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडेय मृतक दलित शिक्षक के परिवार के सदस्यों को लेकर सीएम आवास पर पहुंचे थे।सीएम ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने एक्स एकाउंट पर शेयर की है।
सीएम योगी ने अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार के सदस्यों से घटना के बारे में जानकारी ली।सीएम ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास,एक सदस्य को सरकारी नौकरी,खेती के लिए 5 बीघा जमीन,आयुष्मान कार्ड,लापरवाह पुलिस पर कार्रवाई और उच्च स्तर पर जांच कराने की बात कही है।
सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है।आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि रायबरेली जिले की ऊंचाहार विधानसभा से विधायक डॉ. मनोज पांडेय ने पहले भी कहा था कि पुलिस ने मृतक शिक्षक की पत्नी से हुई छेड़छाड़ के मामले को गंभीरता से नहीं लिया था सिर्फ मुकदमा दर्ज किया था। अगर उसी समय कड़ी कार्रवाई करती तो हत्याकांड को रोका जा सकता था।मनोज पांडेय ने ये मुद्दा सीएम के सामने भी उठाया।कहा जा रहा है कि इस पर ही सीएम ने रायबरेली पुलिस की भूमिका की जांच का निर्देश दिया है।
बता दें कि अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में अहोरवा भवानी चौराहे पर सरकारी टीचर सुनील भारती अपनी पत्नी पूनम भारती (30), बेटी दृष्टि (6) और बेटी लाडो (2) के साथ किराए पर रहते थे।सुनील भारती,पत्नी पूनम भारती और दो बच्चों की गुरुवार देर शाम चंदन वर्मा ने घर में घुसकर गोलियों से भून दिया था।चंदन ने मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा।हत्यारे चंदन को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।शुक्रवार सुबह चंदन की पुलिस से मुठभेड़ भी हुई,जिसमें उसके पैर में गोली लगी है।
|