राम नगरी में उमड़ रहा है आस्था का सैलाब,सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण,श्रध्दालुओं की भीड़ का किया आकलन
राम नगरी में उमड़ रहा है आस्था का सैलाब,सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण,श्रध्दालुओं की भीड़ का किया आकलन

31 Jan 2025 |  69





अयोध्या।राम नगरी अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है।महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु राम नगरी पहुंच रहे हैं।इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राम नगरी का हवाई सर्वेक्षण किया।सीएम ने राम जन्मभूमि,हनुमानगढ़ी और सरयू घाट का हवाई सर्वेक्षण कर मेला व्यवस्था की जानकारी ली।

श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए ग्राउंड जीरो पर सीएम योगी के अधिकारी उतरे हुए हैं।श्रद्धालुओं की भीड़ से राम नगरी की खचाखच भरी हुई है।राम नगरी में पांच लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं।इसे लेकर पुलिस अधिकारी और‌ प्रशासन अलर्ट हो गया है।

राम नगरी में कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार समेत अन्य आला अधिकारी जमे हुए हैं।अधिकारी क्षेत्र की निगरानी कर रहे है।बसंत पंचमी के स्नान के बाद पांच फरवरी तक राम नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ के उमड़ने की संभावना है।

More news