473 अंकों की तेजी के साथ 24,435 पर बंद हुआ सेंसेक्स
देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 473.45 अंकों की तेजी के साथ 24,435.66

25 Jan 2016 |  648



ABP News > Business > 473 अंकों की तेजी के साथ 24,435 पर बंद हुआ सेंसेक्स

473 अंकों की तेजी के साथ 24,435 पर बंद हुआ सेंसेक्स
By: एजेंसी | Last Updated: Friday, 22 January 2016 6:46 PM

4

TOTAL SHARES
473 अंकों की तेजी के साथ 24,435 पर बंद हुआ सेंसेक्स
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 473.45 अंकों की तेजी के साथ 24,435.66 पर और निफ्टी 145.65 अंकों की तेजी के साथ 7,422.45 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 159.85 अंकों की तेजी के साथ 24,122.06 पर खुला और 473.45 अंकों या 1.98 फीसदी तेजी के साथ 24,435.66 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,472.88 के ऊपरी और 24,120.04 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही. गेल (7.99 फीसदी), मारुति (5.53 फीसदी), टाटा स्टील (5.35 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (4.81 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (4.55 फीसदी).

सेंसेक्स के चार शेयरों भारती एयरटेल (3.41 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.54 फीसदी), विप्रो (0.07 फीसदी) और इंफोसिस (0.05 फीसदी) में गिरावट रही.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.90 अंकों की तेजी के साथ 7,355.70 पर खुला और 145.65 अंकों या 2.00 फीसदी तेजी के साथ 7,422.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,433.40 के ऊपरी और 7,327.60 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 190.31 अंकों की तेजी के साथ 10,193.05 पर और स्मॉलकैप 232.86 अंकों की तेजी के साथ 10,598.38 पर बंद हुआ.

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही. धातु (4.32 फीसदी), वाहन (3.65 फीसदी), तेल एवं गैस (2.95 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवा (2.91 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (2.82 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के एक सेक्टर दूरसंचार (2.44 फीसदी) में गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 2,066 शेयरों में तेजी और 607 में गिरावट रही, जबकि 148 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.