अमेठी से प्रियंका के पति राॅबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की मांग, लगे पोस्टर, राबर्ट वाड्रा अबकी बार
अमेठी से प्रियंका के पति राॅबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की मांग, लगे पोस्टर, राबर्ट वाड्रा अबकी बार

24 Apr 2024 |  38




अमेठी।लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद पहले चरण मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है।दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा,लेकिन उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस अभी बरकरार है।चुनाव को लेकर अमेठी में सियासी पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा है।अमेठी में पोस्टर वार शुरू है।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में दो अमेठी और रायबरेली सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।कांग्रेस ने अपने गढ़ अमेठी और रायबरेली से प्रत्याशियों को लेकर रुख साफ नहीं किया है। ऐसे में इन दोनों सीटों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अब एक एक पोस्टर का वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति राॅबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने के कयासों को हवा मिली है।

अमेठी और गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राॅबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है। इससे पहले राहुल गांधी को लेकर पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें लिखा था कि राहुल बिन अमेठी सून।

राॅबर्ट वाड्रा के पोस्टर को लेकर अमेठी से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और उनके बहनोई पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वाड्रा की नजर इस निर्वाचन क्षेत्र पर है। स्मृति ने कहा कि जीजाजी की नजर है, साले साहब क्या करेंगे।इससे पहले राॅबर्ट वाड्रा ने अपनी उम्मीदवारी की वकालत करते हुए दावा किया था कि अगर वह संसद सदस्य बनने के बारे में सोचते हैं तो अमेठी के लोग उनसे अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद करते हैं।राॅबर्ट वाड्रा ने कहा था कि यह भी उम्मीद करते हैं कि अगर मैं राजनीति में अपना पहला कदम रखूं और सांसद बनने के बारे में सोचूं तो मुझे अमेठी का प्रतिनिधित्व करना चाहिए।

राॅबर्ट वाड्रा ने कहा था कि अमेठी और रायबरेली पर फैसला कांग्रेस नेतृत्व करेगा।मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं अमेठी से चुनाव लड़ूंगा या प्रियंका रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी। यह फैसला कांग्रेस पार्टी करेगी।वाड्रा ने कहा था कि उन्होंने 1999 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में कांग्रेस के प्रचार के लिए प्रियंका गांधी से हाथ मिलाया था। इससे पहले 16 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति ने आगामी लोकसभा चुनाव में राजनीतिक शुरुआत का संकेत दिया था।

More news