पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बताया गमछा पहनने की वजह, कहा-मोहन यादव को न बता देना
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बताया गमछा पहनने की वजह, कहा-मोहन यादव को न बता देना

26 Apr 2024 |  46





कन्नौज।उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।सभी पार्टियों की निगाहें 80 सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश पर है। इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का गमछा चर्चा का विषय है। अब अखिलेश ने खुद इस बारे में बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन किया।इस सीट पर पहले मुलायम परिवार के ही तेज प्रताप यादव को टिकट मिला था,लेकिन उनका टिकट काट दिया गया।

क्या है गमछे का राज

लोकसभा चुनाव की तमाम रैलियों और कार्यक्रमों में पूर्व सीएम अखिलेश यादव कुर्ते, पायजामे और टोपी के साथ रंगीन धारीदार गमछे में नजर आते है। गुरुवार को अखिलेश यादव ने इस गमछे का राज खोला। अखिलेश ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वो नए लुक में दिखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने गमछा डालना शुरू किया है।

मोहन यादव को न बताना- अखिलेश

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बताया कि ये गमछा वाराणसी में बनता है और इसे वहां यादव लोग इस्तेमाल करते हैं। अखिलेश ने हंसते हुए कहा कि गमछे की ये बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को न बता देना नहीं तो वो भी इसे पहनने लगेंगे। अखिलेश ने कहा कि कॉटन का ये गमछा इलेक्शन में बहुत काम आता है, पसीना भी पोंछ लो और हाथ भी साफ कर लो ।

More news