सीओ ने निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू को धक्के मारकर किया था बाहर,उसी छेद्दू का नामांकन हुआ खारिज
सीओ ने निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू को धक्के मारकर किया था बाहर,उसी छेद्दू का नामांकन हुआ खारिज

05 May 2024 |  36





कौशांबी।निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले छेद्दे का पर्चा खारिज हो गया है। छेद्दू का आरोप है कि पर्चा खारिज होने पर जब उसने जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी मांगी तो उसे धक्का मार कर बाहर निकाल दिया गया। इसके साथ ही छेद्दू ने आरोप लगाया कि नामांकन वाले दिन सीओ मंझनपुर ने धक्का मारकर भगाया था,जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो रहा है।छेद्दे का आरोप है कि वीडियो वायरल होने के बाद उसे जो लोकप्रियता मिली।इसी डर से पर्चा जबरन खारिज किया गया है।

पिछले 24 साल में छेद्दू लड़ चुके हैं कई चुनाव

मिली जानकारी के अनुसार सिराथू तहसील के तैबापुर शमशाबाद निवासी छेद्दू घर-घर बर्तन बेचकर अपना गुजारा करते हैं। 2000 में शमसाबाद क्षेत्र पंचायत से अपने सगे चाचा धर्मराज को 195 मतों से हराकर बीडीसी का चुनाव जीते थे। बीडीसी का चुनाव जीतने के बाद पिछले 24 वर्षों के राजनीतिक सफर में छेद्दू अब तक क्षेत्र और ग्राम पंचायत के अलावा लोकसभा और विधानसभा के दो-दो और जिला पंचायत के तीन चुनाव लड़ चुके हैं।

नगड़िया बजाकर करते हैं प्रचार

छेद्दू का चुनाव लड़ना उनका जुनून है।छेद्दू का कहना है कि इसके लिए वह अपनी तमाम जरूरतों में कटौती करते हैं और रूखी-सूखी रोटी खाकर धन बचाते हैं ताकि चुनाव का खर्च निकल सके। छेद्दू क्षेत्र में साइकिल से घूम-घूम कर नगड़िया बजाकर अपना चुनाव प्रचार करते हैं। छेद्दू के गले में एक बैनर होता है, जिस पर अपील लिखी रहती है और दूसरे हाथ में नगड़िया जिसको बजाकर लोगों का आकर्षण अपनी ओर करते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

यही तरीका छेद्दू ने बृहस्पतिवार को नामांकन कक्ष से निकलने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर आने पर किया। जैसे छेद्दू ने नगड़िया बजाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया तो यह बात मंझनपुर सीओ सत्येंद्र तिवारी को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने मीडिया के सामने ही छेद्दू को धक्का मार कर बाहर का रास्ता दिखाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।वीडियो वायरल होने के बाद छेद्दू को जनता से काफी सहानुभूति भी मिल रही थी। इन सब के बीच शनिवार को नामांकन पत्र की जांच के दौरान छेद्दू को पता चला कि उसका पर्चा खारिज हो गया है।

More news