भदोही से भाजपा सांसद ने बदली फेसबुक की प्रोफाइल फोटो,सपा में जाने के संकेत, मिर्जापुर से मिल सकता है टिकट
भदोही से भाजपा सांसद ने बदली फेसबुक की प्रोफाइल फोटो,सपा में जाने के संकेत, मिर्जापुर से मिल सकता है टिकट

10 May 2024 |  45





भदोही।उत्तर प्रदेश के भदोही से टिकट कटने से नाराज भाजपा सांसद डॉ. रमेश चंद्र बिंद अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।बीती रात से बिंद के फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल गई है।अब कमल की जगह साइकिल की फोटो लगा दी है। उसके बाद से ही मिर्जापुर के सपा प्रत्याशी राजेश एस. बिंद ने भी सोशल मीडिया पर आकर अपनी बात रखी। माना जा रहा है कि राजेश एस. बिंद का टिकट काटकर सपा रमेश बिंद को मैदान में उतार सकती है।

2019 में भदोही लोकसभा से वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट कटने पर मिर्जापुर के मझवां से तीन बार बसपा से विधायक रहे डॉ. रमेश चंद्र बिंद ने 2019 में भाजपा शामिल हुए थे। इसके बाद भाजपा ने भदोही से प्रत्याशी बनाया।सपा-बसपा गठबंधन में भी रमेश चंद्र बिंद ने गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र को पराजित किया।

इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रमेश चंद्र बिंद का टिकट काटकर मझवां के विधायक डॉ. विनोद बिंद को प्रत्याशी घोषित किया। विनोद बिंद को प्रत्याशी घोषित किए जाने रमेश चंद्र बिंद भाजपा से नाराज चल रहे थे।सभी पार्टियों से प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद रमेश चंद्र बिंद का कहीं से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम भी लग गया,लेकिन गुरुवार की रात से सियासी सरगर्मी तब बढ़ गई जब भाजपा सांसद की डीपी पर साइकिल का चुनाव चिह्न लग गया।

माना जा रहा है कि मिर्जापुर के गठबंधन प्रत्याशी राजेंद्र एस. बिंद का टिकट काटकर सपा रमेश चंद्र बिंद को प्रत्याशी घोषित कर सकती है। यही कारण है कि 10 मई को राजेंद्र एस. बिंद का होने वाला नामांकन भी रोक दिया गया है। संभावना है कि आज शाम तक टिकट की घोषणा भी की जा सकती है।

More news