बोलोरो और ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर में 6 लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से हुए घायल
बोलेरो और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में 6 लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से हुए घायल


21 May 2022 |  74





उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से सड़क हादसे की एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।यहां एक बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की शुक्रवार रात लगभग 10 बजे टक्कर हो गई।टक्कर से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। ये हादसा बलरामपुर-सिद्धार्थनगर के एनएच-730 पर तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव के पास हुआ है।

मिली जानकारी अनुसार महाराजगंज जिले के लक्ष्मणपुर गांव से एक बारात शुक्रवार की देर शाम सोनपुर जा रही थी। बारात में दो बोलेरो शामिल थी। दोनों बोलोरो आगे पीछे चल रहीं थी। बलरामपुर-सिद्धार्थनगर नेशनल हाईवे-730 पर जैसे ही एक बोलेरो पहुंची तो हाईवे पर सामने से एक ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। वहीं तेज रफ्तार के कारण पीछे आ रही बारातियों से भरी दूसरी बोलेरो भी पहली वाली बोलेरो में टकरा गई। तेज स्पीड के कारण दोनों बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।ट्रैक्टर-ट्राली खेतों में जाकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक और पांच बारातियों की मौके पर मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी और बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए तुलसीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने गाड़ी हाईवे से हटाने के लिए जेसीबी मंगाई थी। इसके बाद रास्‍ता साफ किया गया। इस हादसे में बसंते और बसंते की पत्नी अमृता की मौत हो गई। वहीं,13 साल के अंकित, लक्ष्मण, ट्रैक्टर चालक शादाब अहमद और वापी ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। ये सभी जिला बलरामपुर के रहने वाले हैं। दुर्गा प्रसाद, शिव प्रसाद और उमेश घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने हादसे के बाबत बताया कि शुक्रवार को रात साढ़े नौ बजे के करीब गैसड़ी की ओर जा रही बोलेरो कार ट्रैक्‍टर ट्राली से टकराई गई। इस घटना में पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं, चार घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया, जिसमें से एक की अस्‍पताल में मौत हो गई।

More news