रामभक्तों पर गोली चलाने वाले कहते हैं अयोध्या में राम मंदिर बेकार बना है: सीएम योगी
रामभक्तों पर गोली चलाने वाले कहते हैं अयोध्या में राम मंदिर बेकार बना है: सीएम योगी

08 May 2024 |  36





शाहजहांपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे।सीएम ने कांट के रामलीला मैदान में लोकसभा चुनाव और ददरौल उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

सीएम योगी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव नया इतिहास बनाने को उतावला दिख रहा है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के चेहरे से उड़ी हुई हवा से स्पष्ट है कि चुनाव के आधे समर में उन्होंने हार स्वीकार कर ली है। इनकी हार शाश्वत सत्य है।

सीएम योगी ने कहा कि हमारा इतिहास गवाह है कि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न रहा हो अगर रामद्रोही है तो उसका पतन सुनिश्चित हुआ है।रामभक्त हनुमान भी देवत्व की स्थिति में पहुंचकर लोकपूज्य हो गए।सीने कहा कि यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच आ गया है।

सीएम योगी ने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाले कहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बेकार बना है।आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने, पैरवी करने वाले और माफिया-अपराधियों को अपना खेवनहार बनाने वाले लोग,जिन्होंने बेटी-व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस किया था। आज वह माफिया के मरने पर फातिहा पढ़ने के लिए जाते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि अब नौजवानों के हाथ में तमंचा नहीं बल्कि टैबलेट होता है,पहले सुरक्षा तार-तार थी,विकास कार्य ठप पड़े थे,भ्रष्टाचार चरम पर था,योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल पाता था। सीएम ने कहा कि 2014 के बाद देश की सुरक्षा मजबूत हुई है,विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं, रेलवे, हाईवे, एक्सप्रेस-वे, एम्स आदि का निर्माण हुआ है।

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार एक ओर जहां विकास कार्य करा रही है तो वहीं विरासत का सम्मान भी कर रही है। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन गया है, काशी में काशी विश्वनाथ धाम बन चुका है। शाहजहांपुर का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि हनुमत धाम में रोप-वे बनने जा रहा है। यहां परशुराम धाम भी है और साथ-साथ अमर शहीदों का शहीद संग्रहालय भी बनकर तैयार हो गया है।

सीएम योगी ने कहा कि आज भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश भी बदल रहा है। 2014 के पहले भारत का सम्मान नहीं था, सुरक्षा तार-तार थी,आतंकवाद और नक्सलवाद सिर चढ़कर बोल रहा था,विकास के कार्य ठप पड़े हुए थे,भ्रष्टाचार चरम पर था,योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल पाता था। सीएम ने कहा कि 2014 के बाद भारत का सम्मान बढ़ा है,देश की सीमाएं सुरक्षित हुईं हैं,आतंकवाद और नक्सलवाद पूरी तरह से नियंत्रित हुआ है,पहले लोग भूख से मर रहे थे आज 80 करोड़ लोग फ्री राशन की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। किसान को सम्मान निधि, गरीब के घर में शौचालय, रसोई गैस का सिलिंडर, हर गरीब को मकान मिल गया और बिजली का कनेक्शन मिल गया है। सहकारिता के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग भी यहीं शाहजहांपुर से सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर आगे बढ़ा रहे हैं।

More news