अमेठी से राहुल और रायबरेली से प्रियंका को कांग्रेस घोषित कर सकती है प्रत्याशी,दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस कर सकती है बड़ा फैसला
अमेठी से राहुल और रायबरेली से प्रियंका को कांग्रेस घोषित कर सकती है प्रत्याशी,दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस कर सकती है बड़ा फैसला

25 Apr 2024 |  44





लखनऊ।गांधी परिवार की परंपरागत लोगों सीट रही अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने के लिए कांग्रेस के अंदर रायशुमारी शुरू हो गई है। 27 और 28 अप्रैल को अमेठी के कुछ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। 26 अप्रैल को वायनाड में मतदान खत्म होने के बाद राहुल गांधी और उनकी टीम अमेठी के नेताओं से मुलाकात करेगी।इसके बाद कांग्रेस अमेठी और रायबरेली की लोकसभा सीटों को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है।

सूत्रों के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को यह मुलाकात काफी अहम होने होने वाली है। इन मुलाकातों में राहुल गांधी के अमेठी से और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने पर फाइनल फैसला लिया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक 1 मई से 3 मई के बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि नामांकन से पहले राहुल और प्रियंका अयोध्या जाकर राम मंदिर में दर्शन भी कर सकते हैं।

More news