आखिरी दिन 'कॉमेडी नाइट्स' में हंसाने वाले खुद रो रहे थे: अक्षय कुमार आखिरी दिन 'कॉमेडी नाइट्स' में हंसाने वाले खुद रो रहे थे: अक्षय कुमार
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में अंतिम सेलिब्रिटी मेहमान के रूप में आने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है

25 Jan 2016 |  1017



मुंबई: ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में अंतिम सेलिब्रिटी मेहमान के रूप में आने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि इस मशहूर टीवी शो का अंतिम एपिसोड भावुक कर देने वाला था. कल इस शो का अंतिम एपिसोड प्रसारित किया गया.