इस बार भी आईपीएल के महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं युवराज
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें संस्करण से पहले खिलाड़ियों की होने वाली नीलामी की तैयारी चल रही है और यह नीलामी अगले महीने की 6 तारीख को बंगलुरू में होगी।

03 Feb 2016 |  1565



इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें संस्करण से पहले खिलाड़ियों की होने वाली नीलामी की तैयारी चल रही है और यह नीलामी अगले महीने की 6 तारीख को बंगलुरू में होगी। हर बार की तरह इस बार भी कई बड़े खिलाड़ियों पर नजर होगी कि टीमें उन्हें कितने में खरीद पाती हैं।

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार आईपीएल में नीलामी के लिए खिलाड़ियों की अंतिम सूची 25 जनवरी को तैयार की जाएगी। नीलामी में 714 खिलाड़ियों का भारी-भरकम दल इस लोकप्रिय टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए शामिल होगा।

इस बार आईपीएल की नीलामी में दो नई फ्रेंचाइजी टीम पुणे की टीम राइजींग पुणे सुपर जाइंटस (आरपीएसजी) और राजकोट (टीम का नाम तय नहीं) पहली बार बोली में शामिल होंगी। जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स एक दिन की नीलामी में अपनी टीम नए सिरे से बनाने की कोशिश करेगी। पिछले महीने ही दिल्ली ने अपनी पिछले साल की टीम से 13 खिलाड़ियों को रिलीज कर चुकी है जिसमें युवराज सिंह भी शामिल हैं। युवराज पिछले साल 16 करोड़ में बिके थे।��� �

पिछले साल 31 दिसंबर को पहली ट्रेडिंग विंडो बंद होने के समय तक 6 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने 61 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था।