भ्रष्टाचार की अम्मा है कांग्रेस,विपक्ष के पास न नीति न नेता: केशव प्रसाद मौर्य
भ्रष्टाचार की अम्मा है कांग्रेस,विपक्ष के पास न नीति न नेता: केशव प्रसाद मौर्य

18 Apr 2024 |  38




हरदोई।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को हरदोई पहुंचे।यहां डिप्टी सीएम ने गांधी मैदान में हरदोई और मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान डिप्टी सीएम ने विपक्षियों पर निशाना साधा।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार की अम्मा तो कांग्रेस है।भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे दलों ने इंडी गठबंधन बना लिया, लेकिन यूपी में इनका खाता भी नहीं खुलेगा। विपक्ष के पास न नीति है न नेता। हरदोई को नृसिंह, वामन और प्रहलाद की धरती बताते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यहां की हुंकार पूरे देश में जाती है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह चुनाव साधारण नहीं है।पीढ़ियों की मजबूती इसी चुनाव से तय होगी।चार सौ पार का नारा सुनते ही विपक्षी दलों की जमीन खिसकने लगती है। डिप्टी सीएम ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा बसपा का गठबंधन था और तब भी जीत का विश्वास था। इस बार दोनों अलग हैं तो जीत का विश्वास चार गुना हो गया होगा।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री पर आरोप लगाने वाले राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने संसद में कहा था कि एक रुपया भेजते हैं तो लाभार्थी तक 15 पैसे पहुंचता है।डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 34 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के खातों में भेजे और एक एक रुपया खाते तक पहुंचा। देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, लेकिन सपा बसपा वाले राशन बेचकर अपनी तिजोरियां भर लेते थे।डिप्टी सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र भी किया।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, सांसद जय प्रकाश ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंच पर विधायक श्याम प्रकाश, माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, प्रभाष कुमार, रामपाल वर्मा, आशीष सिंह आशू, अलका अर्कवंशी भी मौजूद रहीं। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, हरदोई लोकसभा क्षेत्र के संयोजक प्रीतेश दीक्षित मौजूद रहे।

More news