राहुल और प्रियंका के नाम पर लगेगी मुहर,अमेठी और रायबरेली पर हो सकता है आज फैसला,दिल्ली में आज बैठक
राहुल और प्रियंका के नाम पर लगेगी मुहर,अमेठी और रायबरेली पर हो सकता है आज फैसला,दिल्ली में आज बैठक

27 Apr 2024 |  34





लखनऊ।उत्तर प्रदेश में इन दिनों अमेठी और रायबरेली लोकसभा सुर्खियों में छाई है।दिल्ली में आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है।बैठक में अमेठी और रायबरेली को लेकर चर्चा होगी।संभावना है कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग जाएगी। वहीं दूसरी ओर अमेठी और रायबरेली के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है।बस प्रत्याशी का इंतजार कर रहे हैं।अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने को लेकर अभी तक कयासबाजी ही चल रही है। कांग्रेस की ओर से अधिकृत तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है।

राहुल गांधी के केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।कल शुक्रवार को वायनाड में मतदान हो गया।इसी बीच शनिवार को कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुला ली है।इस बैठक में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना शामिल होंगी।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अमेठी और रायबरेली लोकसभा में अब तक की गई तैयारी से संबंधित पूरी रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत करेंगे।उम्मीद है कि इस बैठक में अमेठी और रायबरेली के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है, क्योंकि यूपी में गठबंधन के तहत मिली 17 लोकसभा सीटों में 15 पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है।यूपी में दो चरण का चुनाव भी हो चुका है।

लोकसभा क्षेत्र के मीडिया समन्वयक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि पार्टी की ओर से बूथवार तैयारी पूरी कर ली गई है। कमेटियां गठित कर उसकी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजी गई है। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में बूथ कमेटियों की बैठक भी हो रही है। हर जगह से राहुल गांधी को चुनाव मैदान में आने की मांग की जा रही है। यही स्थिति रायबरेली में भी है। अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि जनता दोनों सीटों पर कांग्रेस को वोट देने के लिए तैयार है। इस बार अलग तरह का रुझान दिख रहा है। लोगों में कांग्रेस के प्रति भरपूर उत्साह है।

अमेठी और रायबरेली की राजनीति पर विशेष नजर रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार धनंजय सिंह का कहना हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अगर यूपी से चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस को फायदा मिलेगा।राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी और रायबरेली से जुड़ाव स्थापित करने में सफल होते हैं तो अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी बेहतर माहौल बनेगा। साथ ही 2027 के चुनाव के लिए नए सिरे से राजनीतिक समीकरण बनेगा।राहुल गांधी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि अब राजनीति में बदलाव हुआ है।सिर्फ हाथ हिलाने और चमकदार चेहरे के दम पर चुनाव में जीत नहीं दर्ज की जा सकती है, बल्कि वोटरों के बीच पैठ बढ़ानी होगी।

वरिष्ठ पत्रकार धनंजय सिंह का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी चुनाव हार गए थे।राहुल गांधी का चुनाव हारने का बड़ा कारण था जनता से दूरी।इस बार चुनाव में देखा जाए तो राहुल गांधी के लिए वायनाड भी सेफ नहीं है।वायनाड में कम्युनिस्ट पार्टी ने राहुल गांधी को अपने घेरे में ले रखा है,जिससे राहुल गांधी फिर से अमेठी की तरफ रुख कर सकते हैं।अमेठी और रायबरेली में तीन म‌ई को नामांकन है।संभावना है कि राहुल गांधी रायबरेली से प्रत्याशी घोषित हो जाएं।क्योंकि अमेठी से ज्यादा रायबरेली राहुल गांधी के लिए ज्यादा सुरक्षित है।

More news