कन्नौज में भारत और पाकिस्तान का मैच है,सुब्रत पाठक के बयान पर डिंपल ने किया पलटवार
कन्नौज में भारत और पाकिस्तान का मैच है,सुब्रत पाठक के बयान पर डिंपल ने किया पलटवार

26 Apr 2024 |  40




मैनपुरी। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक के भारत और पाकिस्तान का मैच वाले बयान पर पलटवार किया है।साथ ही डिंपल ने परोक्ष रूप से योगी सरकार पर भी निशाना साधा और कई सवाल उठाए।

डिंपल यादव ने एक जनसभा में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। डिंपल ने कहा कि जब पूरे देश की सरकार जाएगी तो उत्तर प्रदेश की सरकार भी जाएगी। बता दें कि मैनपुरी की लोकसभा सीट से डिंपल यादव का मुकाबला करने के लिए जहां भाजपा ने जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं बसपा ने भी शिव प्रसाद यादव को चुनावी मैदान में उतारा है।

डिंपल यादव ने चुनाव आयोग द्वारा सपा और कांग्रेस से मांगे गए जवाब पर भी अपनी बात रखी। डिंपल ने कहा कि मैं समझती हूं कि किसी भी चुनाव प्रचार में भाषा की अपनी मर्यादा होनी चाहिए। सभी लोगों को चुनाव प्रचार के दौरान भाषा की मर्यादा बनाकर रखनी चाहिए, ताकि चुनाव प्रचार सफल साबित हो।

पीएम मोदी के बयान कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह सारी संपत्ति मुस्लिमों को दे देगी।इस पर डिंपल यादव ने कहा कि पार्टी चुनाव के दौरान लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का प्रयास करती है।जब भी चुनाव होते हैं, तो धर्म का शिगूफा छोड़ दिया जाता है।

डिंपल यादव के पति और सपा मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, जिस पर बीते दिनों भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा था कि कन्नौज में भारत और पाकिस्तान का मैच है। सुब्रत पाठक के बयान पर डिंपल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं समझती हूं कि एक तरह की भेदभाव वाली राजनीति है और इस तरह की राजनीति से देश का विकास कभी नहीं होगा। डिंपल ने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमारा देश विकास करे, तो हमें इस तरह की राजनीति को पीछे छोड़ना होगा। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनावों में कन्नौज की सीट से सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को पराजित किया था।

More news