कन्नौज से अखिलेश के चुनाव लड़ने की घोषणा होने पर खुश हुए भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक,कहा- इतिहास लिखा जाएगा
कन्नौज से अखिलेश के चुनाव लड़ने की घोषणा होने पर खुश हुए भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक,कहा- इतिहास लिखा जाएगा

25 Apr 2024 |  42





कन्नौज।इत्र नगरी कन्नौज लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबला अब बेहद रोचक हो गया है। सोमवार को समाजवादी पार्टी ने कन्नौज से सैफई परिवार के सदस्य तेज प्रताप यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन बुधवार को तेज प्रताप यादव का टिकट काट कर पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव ने खुद कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।अखिलेश यादव के इस फैसले का वर्तमान सांसद और भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने स्वागत किया है।सुब्रत ने अखिलेश यादव को सख्त संदेश भी दिया है।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने की घोषणा पर कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा है कि मैनें अखिलेश यादव से पहले ही कहा था कि आपके अलावा इस सीट पर भाजपा को कोई और टक्कर नहीं दे पाएगा। सुब्रत पाठक ने कहा कि इस सीट पर हमने डिंपल यादव को हराया है। इसलिए अखिलेश यादव ने मेरी बात सुनी और समझी।

भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव का कन्नौज से चुनाव लड़ना अच्छा है, लोगों को अच्छी लड़ाई देखने को मिलेगी। सुब्रत पाठक ने दावा करते हुए कहा कि कन्नौज को इतिहास रचने की आदत है और 4 जून को एक नया इतिहास लिखा जाएगा जब अखिलेश यादव चुनाव हार जाएंगे। यह चुनाव अखिलेश यादव की सांप्रदायिक राजनीति को खत्म करने का चुनाव होगा।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव आज 12 बजे कन्नौज लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे। 2019 में कन्नौज से भाजपा के सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था।कन्नौज चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।

More news